29.7 C
Bareilly
Thursday, May 16, 2024
spot_img

लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत: आयुष-पीयूष गोयल

लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत: आयुष-पीयूष गोयल

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा शास्त्री नगर के एच ब्लॉक स्थित टैगोर पार्क में शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

क्लब के निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने वरिष्ठ नागरिकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट की कीमत है। अत: सभी नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने निर्वाचन आयोग के सक्षम एप के बारे में भी सभी को विस्तार से जानकारी दी। सभी मतदाताओं से सक्षम ऐप डाउनलोड करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सक्षम एप असहाय एवं नि:शक्त लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी है। क्लब-60 के संयोजक हरि बिश्नोई ने सभी को निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर क्लब-60 के पीडी स्वामी, अनिल बिश्नोई, राजीव सक्सेना, पीके रस्तोगी, हरि बिश्नोई, हरि मोहन मित्तल, वेद प्रकाश शर्मा तथा आरएम स्वामी आदि सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles