32 C
Bareilly
Thursday, May 16, 2024
spot_img

पुलिस ने सर्राफा कारोबारी को उठाया, विरोध में बाजार बंद

पुलिस ने सर्राफा कारोबारी को उठाया, विरोध में बाजार बंद

लोकतंत्र भास्कर

मवाना। हस्तिनापुर थाना पुलिस ने शनिवार को लूट के जेवरात खरीदने के मामले में नगर के सर्राफा बाजार में दबिश देकर व्यापारी को हिरासत में ले लिया और हस्तिनापुर थाने ले गई। पुलिस कार्रवाई के विरोध सर्राफा व्यापारी एकत्र होकर सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में थाने पहुंचे और इस बाबत थाना प्रभारी से जानकारी की। क्षुब्ध व्यापारियों ने हंगामा कर सर्राफा बाजार बंद कर दिया। इसके बाद व्यापारी हस्तिनापुर थाने पहुंचे और एसओे से वार्ता कर हिरासत में लिए कारोबारी को निर्दोष बताते हुए छोड़ने की मांग की। जिस पर पुलिस ने कारोबारी को छोड़ दिया।

हस्तिनापुर के मनोहरपुर कालोनी स्थित गोरखनाथ मंदिर के वृद्ध महंत श्री 108 दलबीर नाथ महाराज पुत्र 1008 हुकमनाथ महाराज मूल निवासी चितमाना शेरपुर परीक्षितगढ़ के 26-27 फरवरी की रात्रि में दो अज्ञात लोगों ने मंदिर में घुसकर सोते समय महंत के सोने करीब आठ तोले के सोने दो कुंडल लूट लिए गए थे। थाने पर पीड़ित महाराज द्वारा अज्ञात में रिपार्ट दर्ज करायी थी। थाना पुलिस ने शक के आधार पर पूछताछ के लिए किसी व्यक्ति को उठाकर पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने शनिवार को लूट के जेवरात खरीदने के शक में नगर के सर्राफा बाजार में दुकान पर दबिश देकर सर्राफा कारोबारी संदीप उर्फ मोनू को हिरासत में ले लिया और जीप में बैठाकर वापस लौट गई। पुलिस द्वारा व्यापारी को ले जाने से सर्राफा व्यापारियों में रोष गया। सर्राफा एवं स्वर्णकार एसोसिएशन अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के नेतृत्व में आदित्य गोयल, अर्जुन, बालकिशन, विनय आदि दर्जनों व्यापारी थाने पहुंचे और थाना प्रभारी सुभाष सिंह से उक्त संबंध में जानकारी ली।

थाना प्रभारी ने बताया कि थाने पर इस बाबत कोई सूचना नहीं दी गई है। इससे आक्रोशित व्यापारियों ने हंगामा कर प्रतिष्ठान बंद कर दिए। इसके उपरांत व्यापारी हस्तिनापुर थाने पहुंचे और थाना प्रभारी से वार्ता की। जिस पर हिरासत में लिए व्यापारी को छोड़ दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles