34.9 C
Bareilly
Wednesday, May 15, 2024
spot_img

पुरातन छात्रा सम्मेलन में छात्राओं ने पुराने दिनों को किया याद

पुरातन छात्रा सम्मेलन में छात्राओं ने पुराने दिनों को किया याद

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम में पुरातन छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विशाखा और नीशू ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।

पुरातन छात्राओं ने अपना संक्षिप्त परिचय देते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के सुनहरे दिनों की मधुर स्मृतियों के साथ खट्टे-मीठे अनुभव सभी के साथ साझा करते हुए अपनी उपलब्धियों के बारे में भी बताया। महाविद्यालय परिसर भ्रमण के दौरान छात्राएं नवनिर्मित फाउंटेन और कैंटीन को देखकर बहुत खुश और रोमांचित हुईं। अध्ययनरत छात्राओं द्वारा पूर्व छात्राओं का तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत व सम्मान किया गया, साथ ही छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की श्रृंखला में आरती, मानसी बंसल और सलोनी द्वारा बहुत ही मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया। पुरातन छात्राओं ने भी अपने महाविद्यालय में आकर खूब मस्ती की और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने की।

पुरातन छात्रा सम्मेलन प्रभारी एवं कार्यक्रम की संयोजिका व संचालिका प्रो. सुधारानी सिंह ने कहा कि महाविद्यालय से प्राप्त किए गए संस्कार छात्राओं के जीवन को आलोकित कर रहे हैं। पुरातन छात्राओं से वर्तमान छात्राएं बहुत कुछ सीखती हैं, उनसे प्रेरणा लेती हैं और उच्च पदों पर आसीन पुरातन छात्राओं का अनुसरण भी करती हैं। कार्यक्रम में छात्राओं ने अपने विचार साझा करने के साथ ही सकारात्मक सुझाव भी दिए तथा प्रगतिशील कार्यों, प्राध्यापकों के सहयोगात्मक व्यवहार और महाविद्यालय प्रशासन की प्रशंसा करते हुए अपने समय को याद किया। इस अवसर पर डॉ. मोनिका चौधरी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles