29.8 C
Bareilly
Wednesday, May 15, 2024
spot_img

वेंक्टेश्वरा में हुई किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थ्य संगोष्ठी

वेंक्टेश्वरा में हुई किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थ्य संगोष्ठी

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय, विम्स मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पीटल एवं वीजीआई मेरठ के संयुक्त तत्वावधान में वेस्ट यूपी के अमरोहा, मेरठ, हापुड़, सम्भल, बिजनौर एवं मुरादाबाद आदि के 322 से अधिक ग्राम प्रधानों एवं प्रगतिशील किसानों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा कृषि मंत्रालय के प्रमुख सलाहकार पद्मश्री डॉ. भारत भूषण त्यागी ने किसानों को मौसमी फसलों गन्ना, गेहूं व सरसों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से बचाने के उपायों पर विस्तृत चर्चा करते हुए किसानों की आय को दोगुना करने के तरीकों को विस्तार से समझाया।

वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय संस्थान के डॉ. लालबहादुर शास्त्री केन्द्रीय सभागार में आयोजित वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थ्य संगोष्ठी-2024 का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, प्रधान सलाहकार डॉ. वीपीएस अरोड़ा, कुलपति डॉ. एके शुक्ला, सीईओ अजय श्रीवास्तव एवं कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया। अपने सम्बोधन मे समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि भारत जैसे दुनियाँ के सबसे शक्तिशाली लोकतांत्रिक देश की पूरी अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है एवं देश का सम्मानित अन्नदाता किसान इसकी अन्तरआत्मा हैं। शिक्षा एवं स्वास्थ्य दोनों आमजनमानस की बुनियादी जरूरतें हैं। हम पश्चिमी यूपी के लोगों को अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ-साथ विश्वस्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाऐं देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते है, एवं आपको सम्मानित करते हुए आज हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे है।

वेंक्टेश्वरा किसान स्वास्थय कार्ड लाँच किया

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि की दूरदर्शी सोच अन्त्योदय तक स्वास्थ्य सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए विम्स हॉस्पिटल ने किसान स्वास्थ्य बीमा की तर्ज पर वेंक्टेश्वरा किसान स्वास्थय कार्ड लाँच किया है। विभिन्न जनपदों से आए लगभग 382 सम्मानित किसानों एवं ग्राम प्रधानों को संस्थान प्रबन्धन ने शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इनका रहा सहयोग

वेंक्टेश्वरा किसान सम्मान समारोह एवं किसान स्वास्थ्य संगोष्ठी-2024 को वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. बलराज सिंह, निदेशक, कृषि विभाग उत्तर प्रदेश सरकार डॉ. रामकुमार, जिला कृषि अधिकारी बबलू सिंह, जिला उद्यान अधिकारी प्रवेश कुमार ने भी सम्बोधन किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. पीयूष पाण्डे, मारूफ चौधरी, अरूण कुमार गोस्वामी, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. तेजपाल सिंह, डॉ. ज्योति सिंह, डॉ. आशिया वाहिद, डॉ. माता प्रसाद, डॉ. लक्ष्मीकांत, कौशल कुमार, उदित तिवारी, संजीव पाल, शरद चौधरी, आनन्द नागर, मेरठ परिसर से निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles