सिरसा। पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की थाना रोड़ी पुलिस ने बीती 8 अगस्त को दिन के समय गांव करूंगावाली क्षेत्र में एक घर से हुई 5 लाख 15 हजार रुपए की नगदी व सोना के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को चंद ही घंटों में काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए रोड़ी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल ने बताया कि गांव करूंगावाली निवासी भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर थाना रोड़ी में चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । उन्होंने बताया कि रोड़ी थाना की एक पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दोनों को चंद ही घंटों में काबू करने में बड़ी सफलता हासिल कर ली । उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवकों की पहचान कुलदीप व जगसीर निवासी गांव कुरगांवाली के रूप में हुई है ।
रोड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि काबू किए गए दोनों युवक नशा करने के आदी है, तथा नशे की पूर्ति के लिए ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था ।थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा 5 लाख 15 हजार रुपयों की नकदी व सोना के जेवरात बरामद कर लिया है। रोड़ी थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल ने बताया कि पकड़े गए युवकों को अदालत में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों से विस्तार से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए युवकों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है।