29.7 C
Bareilly
Thursday, May 16, 2024
spot_img

जिला औषधि नियंत्रक ने अपनी टीम सहित मेडिकल स्टोर पर मारे छापे

सिरसा। ड्रग फ्री सिरसा मुहिम के तहत उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को जिला औषधि नियंत्रक डा. रजनीश धानीवाल ने अपनी टीम के साथ जिला के गांव देसूजोधा में भाई कन्हैया मेडिकोज खुशी मेडिकोज तथा डबवाली में शर्मा फार्मा नजदीक नया बस स्टैंड डबवाली का निरीक्षण किया और दस्तावेजों की जांच की।

जिला औषधि नियंत्रक डा. रजनीश धानीवाल ने बताया कि डबवाली में शर्मा फार्मा में नशे में प्रयोग होने वाली दवा पाए जाने रिकॉर्ड में अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया। गांव देसूजोधा में दो मेडिकल स्टोर की जांच की गई, इस दौरान मेडिकल स्टोर पर दस्तावेजों में कमी पाई गई जिस कारण उन्हें नोटिस दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला सिरसा को ड्रग फ्री बनाने की मुहिम में सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं के साथसाथ बुद्धिजीवी लोग भी आगे आकर अपना योगदान दे रहे हैं। इसलिए सभी कैमिस्टों का यह दायित्व बनता है कि वे भी इस मुहिम में ईमानदारी से अपना योगदान सहयोग दें ताकि हम अपनी युवा पीढ़ी को इस नशीले जहर से बचा सकें। इस दौरान उनके साथ एएसआई जगदीश विकास भी मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles