29.7 C
Bareilly
Thursday, May 16, 2024
spot_img

प्रसिद्ध बैण्ड ‘कश’ की धुनों पर झूमे छात्र-छात्राएं

प्रसिद्ध बैण्ड ‘कश’ की धुनों पर झूमे छात्र-छात्राएं

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। पंडित दीन द्याल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में आयोजित यूथ फेस्ट 2024 में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। समारोह का उद्घाटन संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

भाषण प्रतियोगिता में वृन्दा सूरी, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट कम्पटीशन में मुस्कान एवं टीम, टी-शर्ट पेंटिंग कम्पटीशन में रक्षिता चौहान, कार्ड पिरेमिड कम्पटीशन में अंशिका वर्मा, लॉक एण्ड की कम्पटीशन में अनन्या, शतरंज प्रतियोगिता में हिमांशु पंवार, लूडो कंपटीशन में कुनाल, ग्रुप डांस कम्पटीशन में आयुषी दुआ एवं ग्रुप, स्किट कम्पटीशन में खुशी महेश्वरी एवं गु्रप, इंस्ट्रूमेंट कंपटीशन में अर्पित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र-छात्राओं ने भारतीय एवं पश्चिमी नृत्यों से दर्शकों का मन मोह लिया। छात्र-छात्राओं ने रैंप वॉक में अपना जलवा बखेरा। मिस्टर यूथ उमांश, मिस यूथ तनवी चौधरी, मिस्टर इण्डिगो गौरव शर्मा, मिस फ्लोरा नमृता चावला, मिस्टर स्प्रिंग ध्रुव कुमार, मिस स्प्रिंग सिया गोयल रहे। सिख छात्रों द्वारा किये गये गतका ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण दिल्ली के प्रसिद्ध बैण्ड ह्णह्णकशह्णह्ण की धुनों पर सभी झूम उठे।

कार्यक्रम का संचालन आशुतोष भटनागर, पारामिता दास उकिल, डॉ. अनुराधा त्यागी, निकिता शर्मा ने किया। निर्णायक मण्डल में डॉ. ऋतु भारद्वाज, रूबी सिंह, डॉ. रचना त्यागी, अनुराग माथुर, अजय चौधरी, केके कौशिक, डॉ. प्रतिमा, डॉ. तबस्सुम, चिराग जैन, चिराग त्रेहान रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles