42.8 C
Bareilly
Wednesday, May 15, 2024
spot_img

तीन सालों में सैकड़ों युवाओं की जिदंगी में बेटा बचाओ अभियान ने किया उजियारा

सिरसा। अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस है। युवा पीढ़ी धीरे-धीरे नशे की गर्त में जा रही है। आज से ठीक तीन साल पहले युवाओं को नशे की गर्त से निकालने के लिए शहर निवासी तरूण भाटी ने अपने साथियों के साथ नवंबर-2020 में बेटा बचाओ अभियान के नाम से एक अभियान शुरू किया था। उनकी टीम में रविंद्र सैनी, प्रो. शिवचरण शर्मा, समाजसेवी रणजीत सिंह टक्कर, डा. सुमित सैनी, नरेंद्र रावत, एडवोकेट अशोक बडग़ुज्जर, संदीप कुमार, प्रवीन कपूर, राहुल सहित दर्जनों युवा शामिल हैं।
धीरे-धीरे ही सही बेटा बचाओ अभियान की टीम की मेहनत आखिरकार रंग लाई और एक-एक कर सैकड़ों युवाओं को नशे की गर्त से निकालकर उनकी जिंदगी में फिर से उजियारा किया। इस अभियान के तहत टीम द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालय व सार्वजनिक स्थलों पर भी अभियान चलाकर युवाओं व लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया। उनके जागरूकता अभियान का ही कमाल था कि सैकड़ों युवा, जो नशे में अपनी जिंदगी को बर्बाद कर चुके थे, फिर से समाज की मुख्य धारा में लौट आए। नशा छोडऩे वाले युवाओं ने ही नहीं, उनके अभिभावकों ने भी टीम के प्रयासों की सराहना की और इस अभियान को निरंतर चलाने का आह्वान किया, ताकि युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बचाया जा सके। इसके साथ-साथ संस्था की ओर से युवाओं का ध्यान नशे से हटाने के लिए अनेक खेल गतिविधियां भी करवाई गई।
बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि अभियान के आए सकारात्मक परिणामों के बाद अनेक सरकारी कार्यक्रमों में उन्हें सम्मानित किया गया। पुलिस व प्रशासनिक तंत्र की ओर से भी कई बार सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles