22.9 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

एसडीएम ने कसा अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा, अवैध निर्माण तुड़वाया

पीलीभीत/बीसलपुर। नवागत उप जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अवैध रूप से भवनों का निर्माण कराने वाले लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शिकायत मिलने पर उन्होंने टीम को मौके पर भेजकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवा दिया।

नगर के मोहल्ला हबीबुल्ला खां शुुमाली निवासी जेमनी गुप्ता ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि पड़ोस में रहने वाले जुगल किशोर गुप्ता ने मानक के विपरीत भवन का निर्माण कराया है। मकान काफी आगे बढ़ा कर बनाया गया है और नाली की जगह पर भी अतिक्रमण कर लिया है जलभराव रहने से काफी परेशानी हो रही है।

उपजिलाधिकारी ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लेखपाल विवेक कुमार के साथ पालिका की टीम को मौके पर भेजकर अतिक्रमण ध्वस्त करा दिया। इस कार्यवाही से नगर के अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles