25.9 C
Bareilly
Saturday, November 2, 2024
spot_img

मुख्यमंत्री कृषक योजना के तहत किसानों को बांटे गए उपहार 

पीलीभीत। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मण्डी परिषद में संचालित कृषिक उपहार योजना के अन्तर्गत आज सोमवार को मण्डी समित परिसर में आयोजित कार्यक्रम में लॉटरी द्वारा निकाले गये ड्रा के माध्यम से कृषकों को उपहार वितरित किये गये। उपहारों का वितरण राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के प्रतिनिधि के रूप में ललौरीखेड़ा ब्लाक प्रमुख अजय सिंह गंगवार ने किया और विजेता कृषकों को बधाई दी।
मण्डी समिति परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम की पहल प्रदेश के मुख्यमंत्री के कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत कृषकों उत्पादकों की सहभागिता बढ़ाये जाने के लिए नवीन मण्डी स्थलों में कृषि उपज का विक्रय करने की दशा में प्रवेश पर्ची, प्रपत्र स0-06 के आधार पर कृषकों को पाँच हजार रूपये मूल्य पर ईनामी कूपन निर्गत कर त्रैमासिक एवं छमाही ड्रा द्वारा उपहार दिये जाने की व्यवस्था लागू की है जो प्रत्येक तिमाही एवं छमाही में मण्डल स्तर पर आयुक्त की अध्यक्षता में कूपन ड्रा निकाले जाते है उपहार के रूप में कृषकों के लिए पम्पिग सेट (08 हार्स पावर किर्लोसकर ईन्जन) अथवा रोटावेटर, पावर विनोईग फेन, पावर स्पेयर, मिक्सर ग्राईन्डर, ट्रेक्टर, पावर टिलर, पावर ड्रिवेन,हार्वेस्टर,/रीपर, सोलर पावर पैक संयत्र उपकरण आदि निकाले जाते है।
इसी क्रम में स्थानीय मण्डी समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री के प्रीतिनिधि के रूप में अजय सिंह गंगवार ने गोधन लाल निवासी वनोसा को मिक्सर ग्राईन्डर, मोहम्मद अहमद निवासी अमखेड़ा को सोलर पावर पेैक संयत्र, जसबन्त सिंह निवासी अमर गंज को मिक्सर ग्राईन्डर, तेजेन्द्र सिंह निवासी- ग्राम विनोर को हैप्पी सीडर, वुनेश कुमार निवासी-कंसगंजा को सोलर पावर पैक, शिवशंकर निवासी- कसगंजा रोटावेटर, विरसा सिंह निवासी- कंजाहरईया को हैप्पी सीटर, रघुवीर निवासी- मकरन्दपुर को मिक्सर ग्राईन्डर को उपहार प्रदान किये। इस मौके पर मण्डी सचिव अशोक कुमार, आयुष सिंह तोमर, जहिर अहमद, राजेन्द्र सिंह सुमन, प्रमोद सिंह, निखिल कुमार के अलावा विनोद कुमार गुप्ता, रामस्वरूप मौर्य आदि व्यापारिगण मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles