29.7 C
Bareilly
Thursday, May 16, 2024
spot_img

धूमधाम से निकाली गईं गणपति बप्पा की शोभा यात्रा

पीलीभीत। गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपत्ति बप्पा ने शहर भ्रमण किया। बैंडबाजों के साथ भगवान श्रीगणेश की शोभायात्रा निकाली गईं। गणपति बप्पा के जयघोषों से वार्तावरण गूंजायमान रहा। देर शाम गणेश प्रतिमा की विधि विधान से स्थापना की गई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस फोर्स शोभा यात्राओं में तैनात रहा।

पकड़िया नाथ महादेव मंदिर मोहल्ला तखान से दोपहर 2 बजे शोभायात्रा शुरू हुई जो कि परमठ मंदिर, ड्रामंडगंज चौराहा, मोतीराम चौराहा, चौक बाजार, इमली चौराहा, जमुनी चौराहा होते हुए चूड़ी वाली गली में बेबी आदर्श मंदिर पर समाप्त हो गई। वहां विधि विधान से मूर्ति की स्थापना की गई। महाराष्ट्र से आई बप्पा की मूर्ति श्रद्धालुओं की आकर्षण का केंद्र रही।

इस मौके पर लकी मिश्र, सोमनाथ सप्रे,आयुष सक्सेना, शलभ सिंह, सौरभ गंगवार, डा निर्देश जैसवार, बृज किशोर पांडेय, संदीप देवल, सौरभ गंगवार, ऋषि जौहरी,काव्यांश सक्सेना,सक्षम सक्सेना,मोहित सक्सेना, विपिन सक्सेना आदि लोग उपस्थित रहे। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles