14.3 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

नैनीताल के छीड़ाखान-रीठासाहिब में मोटर मार्ग में कैंटर वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

नैनीताल। जनपद के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक कैंटर वाहन के खाई में गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो घायलों को पास के ही सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

हादसा बेहद दर्दनाक है, वहीं पुलिस ने रेस्क्यू अभियान को पूरा कर लिया है। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की कैंटर में बैठे हुए लोग पास के ही गांव में पीपल पानी में शामिल होने जा रहे थे, कि अचानक कैंटर अनियंत्रित हो गया जो गहरी खाई में गिर गई।

कैंटर में बैठे 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई है। दो गंभीर रूप से घायल है जिनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस का रेस्क्यू अभियान पूरा हो गया है, सभी शवों का पंचनामा भरकर के पोस्टमार्टम करने की तैयारी चल रही है।

फिलहाल प्रशासन भी इस पूरी घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं, जो भी उचित मुआवजा प्रशासन के मानकों के अनुरूप होगा, वह मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles