38.8 C
Bareilly
Wednesday, May 15, 2024
spot_img

भाजपा प्रत्याशी डा. आस्था अग्रवाल ने शहर में बहुमत के साथ हासिल की जीत

15 सालों से चेयरमैन की कुर्सी पर विराजमान विमला प्रभात जायसवाल को मिली करारी हार

पीलीभीत। नगर निकाय चुनाव 2023 में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है। जहां 1074 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो रहा था तथा 415 बूथों पर हुए मतदान की गणना के लिए कुल डेढ़ सौ में लगाई गई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार तथा पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज तथा पीलीभीत के बालिका विद्या इंटर कॉलेज पॉलिटेक्निक इंटर कॉलेज पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहें।

भारतीय जनता पार्टी ने 19,063 वोटो से अपना परचम पीलीभीत नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के रूप में लहरा दिया है। दूसरे स्थान पर सपा की प्रत्याशी नफीस अहमद अंसारी की पत्नी नसरीन जहां रही जिनको 17,873 वोट मिले। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी महन्त अवनेश कौशिक की पत्नी प्रियंका अवनेश कौशिक रही जिनको 6,060 वोट मिले। चौथे स्थान पर तीन बार रह चुके नगर चैयरमेन प्रभात जायसवाल की पत्नी विमला जायसवाल रही जिनको 5,715 वोट मिले। पांचवे स्थान पर कांग्रेस प्रत्याशी कमरूल निशा रही जिनको 1,584 वोट मिले। छटे स्थान पर बसपा की प्रत्याशी उर्मिला गौतम पत्नी शिव चरन गौतम जिनको 1,508 वोट मिले। सातवे स्थान पर टी.टी अग्रवाल की बहु आकांक्षा अग्रवाल रही जिनको 781 वोट मिले। आठवे स्थान पर शबाना खान रही जिनको 618 वोट मिले। नवे स्थान पर नोटा जिनको 167 वोट मिले।

इतना भी नहीं बताते चलें कि विगत 15 वर्षों से तीन बार चेयरमैन कुर्सी पर विराजमान रहे विमला प्रभात जायसवाल को करारी हार का सामना करना पड़ा है जिससे साफ जाहिर होता है कि इस बार पीलीभीत की जनता से जो भाजपा प्रत्याशी ने वादे किए हैं उस पर खरा उतर कर पीलीभीत का नक्शा कुछ और ही होगा यह अनुमान से पीलीभीत की जनता ने भाजपा प्रत्याशी डॉ अग्रवाल पर भरोसा कर उन्हें नया चेयरमैन बनाया हैं।

समाजवादी का सूपडा़ हुआ साफ

जहां इस बार का चुनाव बहुत ही दिलचस्प रहा इस बार भारतीय जनता पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की जबकि समाजवादी पार्टी का जिले से पूरी तरह सूपड़ा साफ हुआ बताते चलें कि नगर पालिका पीलीभीत, बीसलपुर, पूरनपुर,नगर पंचायत गुलाडिया भिंडारा और नौगवां पकड़िया की सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने अपना परचम लहराया। तथा तीन निर्दलीय एक कांग्रेसी और एक बसपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की। जहां सपा प्रत्याशी को 798 वोटों से शिकस्त झेलनी पड़ी वहीं भाजपा प्रत्याशी को 19066 वोट मिले।

भाजपा जिला अध्यक्ष के भाई निशांत सिंह मझोला से जीते

गुलरिया भंडारा मझोला नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा के निशांत प्रताप सिंह ने जीत हासिल की बताते चले कि निशांत प्रताप सिंह के बाबा इस नगर पंचायत के पहले अध्यक्ष थें। और मझोला तो उन्ही के नाम से जाना जाता हैं। निशांत प्रताप सिंह पीलीभीत प्रेस क्लब एसोसिएशन रजिस्टर्ड पीलीभीत के जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल सिंह के भतीजे तथा भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह के छोटे भाई हैं।

भाजपा की शशि जयसवाल ने बीसलपुर में लहराया जीत का परचम

बीसलपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में भाजपा प्रत्याशी शशि जयसवाल ने 10051 मत प्राप्त कर विजय का का परचम लहराया। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी मीतू जयसवाल को 755 मतों  से शिकस्त दी। मितू जसवाल को 9296 मत प्राप्त हुए।अच्छी बी आम आदमी पार्टी 240, अंजुम परबीन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 467, रूबी बी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 625, शवनम बेगम समाजवादी पार्टी 1260, सलमा  बहुजन समाज पार्टी 3034, जावित्री देवी  जन अधिकार पार्टी 239, जीनत  आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) 1841, कमला देवी निर्दलीय 73, खातून निर्दलीय 38, जायदा बेगम निर्दलीय 211, जेबुन निशा निर्दलीय 204, नाजीस निर्दलीय 688, नीतू निर्दलीय 470, बबीता निर्दलीय 164, माधुरी देवी निर्दलीय 871, मैसर जहां निर्दलीय 75, रविता गुप्ता निर्दलीय 171, रिहाना निर्दलीय 3464, रीतू निर्दलीय 229, देवी तबस्सुम निर्दलीय 2607, शगुफ्ता महफूज निर्दलीय 59, संतोष कुमारी निर्दलीय 75 मत प्राप्त हुए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles