नगर निकाय चुनाव परिणाम में पार्टी समर्थित प्रत्याशी हुए धराशाई
निर्दलीय प्रत्याशी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल कर लहराया परचम
सफीपुर / उन्नाव। सफीपुर आदर्श नगर पंचायत से निर्दलीय उम्मीदवार गरिमा बाजपेई ने 14,756 मतों में 3850 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी उमा गुप्ता को 599 मतों से पराजित किया ।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी उमा गुप्ता को 3251 तथा तीसरे नंबर पर रही सपा समर्थित प्रत्याशी राना बेगम ने 2712 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं वही निवर्तमान चेयरमैन नसीम अहमद की पत्नी जिया परवीन ने 2223 मत हासिल कर चौथा स्थान प्राप्त किया वहीं इरम रजा पांचवे स्थान पर रहीं। ऊगू नगर पंचायत में भी भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्मला देवी 815 तीसरे तथा निर्दलीय उम्मीदवार कमला देवी 936 दूसरे स्थान को निर्दलीय प्रत्याशी ने अनीता ने 994 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कमला को 58 मतों से धराशाई कर चेयरमैन की कुर्सी पर कब्जा किया। कुरसठ नगर पंचायत में भी निर्दलीय उम्मीदवार ने बाजी मारी।
निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रईस उर्फ मुन्ना ने 1029 मत प्राप्त किए जिन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मसरूफ को 143 मतों से पराजित किया । दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय प्रत्याशी मसरूफ 886 मत ही हासिल कर सके।
- Advertisement -