जौनपुर। जनपद के विकास खंड सिकरारा प्राथमिक विद्यालय सरौना रामनगर के प्रधानाध्यापक राजेश यादव, एवं प्राथमिक विद्यालय फूलपुर में तैनात शिक्षिका किरण बाला को बाबतपुर के एक होटल में आपत्तिजनक स्थिति में अध्यापिका के पति हरिलाल जो कंपोजिट विद्यालय जगन्नाथपुर मड़ियाहूँ में तैनात है ने पुलिस की मौजूदगी में पकड़ा है। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Also read 👉:खुलासा: भाभी से अवैध संबंध के शक में हुई थी सेल्समैन की हत्या, 8 महीने बाद हुआ पर्दाफाश
वायरल वीडियो में शिक्षिका के पति हरिलाल ने बताया कि हम पति पत्नी का कोर्ट में तलाक का केस भी चल रहा है लेकिन पत्नी तलाक नहीं दे रही। पति ने बताया कि उसे पत्नी और उसके पुरुष मित्र से जान का खतरा है। फिलहाल पुलिस दोनों शिक्षक और शिक्षिका को थाने लेकर चली गई।
देखें वायरल वीडियो:
जौनपुर। जनपद के विकास खंड सिकरारा प्राथमिक विद्यालय सरौना रामनगर के प्रधानाध्यापक राजेश यादव, एवं प्राथमिक विद्यालय फूलपुर में तैनात शिक्षिका किरण बाला को बाबतपुर के एक होटल में आपत्तिजनक स्थिति में अध्यापिका के पति ने पुलिस की मौजूदगी में पकड़ा है। pic.twitter.com/r9njh8h0DM
— LOKTANTRA BHASKAR (@LOKTANTRABHASKR) August 9, 2023