14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

अवैध प्रेम-प्रसंग में पत्नी ने की पति की हत्या, नहर में कट्टे में मिला रामपाल का तैरता हुआ सिर और हाथ, धड़ नहीं हुआ बरामद

पीलीभीत। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पर एक पत्नी ने दुसरे पुरुष से प्रेम प्रसंग के चलते अपने पति की हत्या कर दी है। प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी के हाथों मौत के घाट उतारे रामपाल के शव के कुछ अंग नदी में तैरते हुए मिले हैं। बताते चलें कि शारदा सागर खण्ड से निकली निगोही रजवाहा मे ग्रामीणो की मदद से पुलिस ने तैरता हुआ एक बोरे मे कटा फटा शव बरामद किया। सूचना पर पहुचे पुत्र ने शव को अपने पिता रामपाल के रूप मे शिनाख्त की। गजरौला पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना के बावत दियोरिया व थाना गजरौला की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। साथ ही आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल, थाना गजरौला के ग्राम शिवनगर निवासी नत्थू लाल का पुत्र रामपाल 50 वर्ष 24 जुलाई को घर से गायब हो गया था। जिसकी 26 जुलाई को उसके पुत्र सोमपाल ने थाना गजरौला मे गुमशुदगी दर्ज करायी थी। घटना का खुलासा न होने पर पुत्र सोमपाल ने पुलिस को एक तहरीर देकर अपनी माता दुलारो देवी पर हत्या का आरोप लगाया था। उसी आरोप के तहत थाना गजरौला की पुलिस ने दुलारो देवी को पूछताछ के तहत थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ की। जिस पर दुलारो टूट गयी और घटना के बावत सारी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस गिरफ्त में आरोपी पत्नी

पुलिस को दी गयी जानकारी मे पत्नी दुलारो ने बताया है कि मेरा पति मुझे काफी परेशान करता रहता था। तभी चार माह पूर्व मै नकटिया बरेली चली गयी थी। लगभग 10 दिन पूर्व जब मै वापस लौटी तभी अपने प्रेमी की मदद से 24 जुलाई की रात्रि मे पति को चारपाई से बाधकर कुल्हाडी से ताबडतोड प्रहार कर कई टुकडे कर अलग-अलग बोरे मे भरकर शारदा सागर खण्ड से निकली निगोही रजवाहा मे डाल दिया था। जो शुक्रवार को नहर मे बहते हुए मिले। दियोरिया नहर की पुलिया के समीप पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से शव एक वोरे मे बन्द बरामद किया। बरामद शव का हाथ बोरे से बाहर निकला हुआ था। जिस पर शव को बोरे से खोलकर देखा तो उसमे दोनो हाथ दोनो पैर व सिर बन्द था ।

घटना के बावत दियोरिया पुलिस ने थाना गजरौला पुलिस व मृतक के परिजनो को सूचना दी। सूचना पर आये मृतक के पुत्र सोमपाल ने शव को अपने पिता के रूप मे शिनाख्त की जिस पर परिजनो मे कोहराम मच गया। उक्त शव को थाना गजरौला पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है।

बहुत ज्यादा मारपीट करता था पति, इसलिए उठाया यह कदम

इसी बीच महिला का कहना है कि उसका पति उसके साथ बहुत ही ज्यादा मारपीट करता था इसी से तंग होकर उसने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी ने उसे कई टुकड़ों में काटा उसके बाद एक बोरे में भरकर गांव से 500 मीटर की दूरी पर बह रही नदी में फेंक दिया।

Also read 👉उप निदेशक साहब…..अब तो रिलीव कर दीजिए जांच में फंसे बाबू शिव कुमार को

वहीं मृतक की बहन शकुंतला देवी ने बताया कि दुलारो देविका एक अन्य युवक के साथ अवैध संबंध है जिसकी वजह से विवाद लगातार रहता था। इतना ही नहीं 3 माह पूर्व महिला अपने प्रेमी के पास चली गई थी और वहां लगभग 22 दिन रहकर शायद इसी कारण बस दोबारा वापस आई थीं। वही पूछताछ के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि सोमवार की रात को जब वह घर आया था तो नशे में था और जैसे ही अपने कमरे में सोने गया ठीक उससे पहले उसे मारने का प्लान बना ही लिया था। और घर में रखी कुल्हाड़ी मैंने कमरे में ही रख ली थी जैसे मेरा पति सोया वैसे ही मैंने सिर्फ और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए और उसके बाद मैंने उसे हिला -डुला कर देखा जब मुझे विश्वास हो गया कि वाकई में यह मर गया है तब जाकर मैं सो गई।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles