14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा अंतरर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर सेमिनार का आयोजन

सिरसा। अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी सोमवार को रेडक्रॉस भवन परिसर, रानियां बाजार में नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ सेमिनार का आयोजन किया गया।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि सिरसा जिला की सीमाएं राजस्थान व पंजाब से सटी हुई हैं जिस कारण सिरसा जिला में नशे का काफी प्रभाव है। उन्होंने सभी युवाओं से आह्वान किया कि यदि उन्हें किसी ऐसे व्यक्ति जो कि मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं, की सूचना मिले तो इसकी सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा।
रेडक्रॉस के सहायक सचिव गुरमीत सिंह सैनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशे की गिरफ्त में आए युवाओं का नशा छुड़वाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास करें ताकि एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभा सकें। मादक पदार्थों का सेवन विश्व की सर्वाधिक बड़ी चुनौतियों में से एक है इसलिए मादक पदार्थों की रोकथाम व उनके प्रयोग पर प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है।
टीआई प्रोजेक्ट मैनेजर राज रानी ने युवाओं से कहा कि जो व्यक्ति नशे का प्रयोग करते हैं उनमें एचआईवी, हैप्पीटाईटस-बी व सी होने की संभावना बढ़ जाती है तथा नशा करने वाले व्यक्ति सड़क दुर्घटनाओं का अधिक शिकार होते हैं।
रेडक्रॉस के उप अधीक्षक पवन राणा ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं तथा पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को शपथ दिलवाई कि हमारे समाज में फैल रहे नशे को युवाओं में फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करेंगें व युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित के लिए नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या प्रवक्ता राजेंद्र कुमार, टैक्नीकल सहायक रजत कुमार, लिपिक अजीत सिंह व सुशील कुमार भी उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles