21.4 C
Bareilly
Tuesday, November 5, 2024
spot_img

जैनब ने डाली कर्बला-ए-शहादत अज़ादारी की बुनियाद: मौलाना गुलाम

जैनब ने डाली कर्बला-ए-शहादत अज़ादारी की बुनियाद: मौलाना गुलाम

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। अशरये मौहर्रम के दूसरे दिन इमामबारगाह हजरत अबू तालिब के ब्लॉक लोहिया नगर से मौलाना हसन मेहंदी की तकरीर के बाद जुलजनाह व अलम-ए-मुबारक का जुलूस बरामद हुआ, जो ईदगाह मेन रोड से गुजरता हुआ कर्बला चन्दौड़ी पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस दौरान जावेद रजा, हसन मिया, सफदर अली, हसन अब्बास, शबीह जैदी आदि ने पुरसौज़ नौहे पढ़े।

जुलूस में अन्जुमन ज़ुल्फिकार-ए-हैदरी लोहिया नगर के मातमदारों सहित आस-पास से आये हुसैनी सौगवारों ने मातम करके शौहदाये कर्बला को खिराजे अकीदत पेश किया। जुलूस की व्यवस्था मुजफ्फर अली, मुसर्रत अली, जुल्फीकार अली, जावेद, अफसर हुसैन आदि ने सम्भाली। जुलूस में हुसैनी इन्कलाब के निदेशक हैदर अब्बास रिजवी ने कार्यक्रम को लाईव टैलीकास्ट किया। दूसरी ओर, अलहाज़ डा. सैयद इकबाल हुसैन सफवी मरहूम के अज़ाखाने हुसैनाबाद पूर्वा फैयाज अली में यौमे ज़ैनब के उन्वान से अलहाज़ सैयद शाह अब्बास सफवी की जानिब से हुयी मजलिस में अज़ादार हुसैन ने सौज़ख्वान और कौसर रज़ा ने सलाम-ए-अकीदत पेश किया, इसके उपरान्त मौलाना गुलाम अब्बास ने अपनी तकरीर में कहा कि शोहदाये कर्बला की शहादत के बाद जनाबे जैनब ने अज़ादारी की बुनियाद डाली, उन्होंने अपने बाबा हजरत अली के लहजे में वाक्याते कर्बला को दुनिया के सामने उजागर किया, जो आज हमारी जिन्दगी का मकसद बन गये हैं।

मौहर्रम कमेटी के मीडिया प्रभारी अली हैदर रिज़वी ने बताया कि शुक्रवार को हजरत इमाम हुसैन और शोहदाये कर्बला के सोयम के सिलसिले में सभी अज़ाखानों और इमामबारगाहों में मजलिसे होंगी। यह भी बताया कि आगामी दो माह यानी आठ रबी-उल-अव्वल तक गमे इमाम हुसैन का सिलसिला जारी रहेगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles