अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी
लखनऊ। अज्ञात कारणों के चलते युवक ने गमछे के सहारे पेड़ से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम कसमंडी कलां निवासी रुपेश (25) ने बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे घर से करीब 700 मीटर दूरी पर स्थित गांव के बाहर मिश्रीलाल के आम के बाग में अज्ञात कारणों के चलते पेड़ से गमछे के सहारे लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
ग्रामीणों के अनुसार मृतक रुपेश लखनऊ में एक दुकान पर हलवाई गिरी का काम करता था। जिससे वह अपना भरण पोषण करता था। मृतक के परिवार में बड़ा भाई संदीप, छोटा भाई दीपक बहन शिवानी है।
जिनका रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी
- Advertisement -