26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

हाईटेंशन लाइन का करंट लगने से युवक की मौत

पीलीभीत/बीसलपुर। बिजली विभाग की लापरवाही उजागर होती दिखाई दे रही है। खेत की जुताई करते समय किसान को हाईटेंशन लाइन का करंट लग गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। आस पड़ोस के खेतों में काम कर रहे किसानों ने मामले की सूचना परिजनों को दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने युवक को एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर पीलीभीत के लिए रेफर कर दिया है।

बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से हाईटेंशन लाइन झूल रही हैं। विभाग लाइनों को सही कराने की दिशा में कोई ठोस कदम उठाता नजर नहीं आ रहा है। जिसके चलते हीरापुर दुही निवासी कुंवरसेन 45 सोमवार को अपने खेत की जुताई कर रहा था। जुताई करते समय हाईटेंशन लाइन से करंट लगा गया। जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। पास पड़ोस के खेतों में काम कर रहे किसानों ने मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजन रोते बिलखते खेत पर पहुंच गये। परिजनों ने युवक को नगर के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने पीलीभीत के लिए भेज दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सील कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना की सूचना विद्युत कार्यालय को दे दी गयी। इस घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles