उन्नाव हसनगंज। सऊदी अरब में वेल्डिंग का कार्य कर रहे युवक के सिर पर लोहे की रॉड गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए साथ में कार्य कर रहे साथी ने गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए जहा इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई मृतक की सूचना घर पहुंचने पर परिजन बेहाल हो गए।परिजनों ने विदेश से शव मंगवाने की शासन से मांग की। अजगैन कोतवाली क्षेत्र झलोतर गांव निवासी मोहन विश्वकर्मा 38 वर्ष पुत्र छेदी लाल तीन वर्षो से सऊदी अरब के एक फैक्ट्री में वेल्डिन का कार्य करते थे 21 अपैल को भतीजी पूनम की शादी में आए थे। शादी के बाद 21 जून को दोबारा सऊदी कमाने के लिए गए। बीते शुक्रवार को सुबह 11 बजे वेल्डिंग का कार्य करते समय लोहे की रॉड सिर पर गिर गई जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए।साथ में कार्य कर रहे मजदूर अस्पताल लेकर गए जहा डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया, मृतक के बड़े भाई भी सऊदी में वेल्डिंग का कार्य करते है ।देर रात सूचना घर पहुंचते ही परिजन बेहाल हो गए मृतक के दो बेटे हैं बड़ा बेटा आयुष, आदर्श, सहित पत्नी सविता का रो रो कर बेहाल है, मृतक परिजनों ने शासन से शव मंगवाने की गुहार लगाई है।