अंडरपास में बेल्डिंग का कार्य कर रहे युवक की करंट से मौत
लखनऊ। एनएचआई निर्माणाधीन लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर बने अंडरपास में काम कर रहे बेल्डिंग कर्मचारी की बेल्डिंग करते समय करंट की चपेट में आने से झुलस गया। जिसे तुरन्त आनन फानन में नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिना सेफ्टी उपकरण के चलते हुआ हादसा।
मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सन्यासी बाग में एनएचआई निर्माणधीन लखनऊ हरदोई राजमार्ग पर बन रहे अंडरपास में इटावा जनपद थाना बढ़पुरा पोखरा निवासी अवधेश (28) बृहस्पतिवार शाम करीब 6 बजे बेल्डिंग का कार्य कर रहे थे। तभी अचानक करंट की चपेट में आने से बुरी तरह से झुलस गया। युवक को तत्काल स्थानीय लोगों की सहायता से एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार में पत्नी कुंती दो बेटे करन, गुनगुन है। जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस के मुताबिक म्रतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।बताया जाता है कि मृतक अवधेश एनएचआई में बेल्डिंग का काम कर पूरे परिवार की आजीविका चलाया करता था। बिल्डिंग का कार्य कर वह परिवार का भरण पोषण से लेकर बच्चो की जिम्मेदारी का निर्वहन करता था। लेकिन इस घटना से परिवार में मातम का माहौल बन गया है।
- Advertisement -