योगी फाउंडेशन ने धूमधाम से कराई कन्याओं की सामूहिक शादी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। 21 गरीब बच्चों की शादी योगी फाउंडेशन के माध्यम से सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लॉक शास्त्री नगर में बहुत ही धूमधाम से कराई गई। सभी 21 लड़कियों का ना केवल विवाह किया गया, बल्कि विवाह के उपरांत घर बसाने के लिए हर जरूरी सामान हर बच्चे को दिया गया।
योगी फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक राजकमल गुप्ता ने योगी फाउंडेशन के पूर्व में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया और आगामी कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की। हर लड़की के परिवार से आए हुए घरातियों और बारातियों और आए हुए सभी अतिथियों के लिए पकवानों की व्यवस्था भी की गई थी। मुख्य अतिथि विजेंद्र अग्रवाल, संगीत सोम, नीरज मित्तल, अतुल जैन, भाजपा नेता आलोक सिसौदिया ने संयुक्त रूप से सभी कन्याओं को अपना आशीर्वाद करके कन्यादान किया। इस मौके पर सुशील कुमार, शिखा गुप्ता, प्रदीप कुमार गुप्ता, कवल जीत सिंह, अरविंद अग्रवाल, श्रीकांत, रजनीकांत त्यागी, सतीश मंगा, अनुराग बंसल आदि लोगों की मुख्य भूमिका रही।