16.2 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

अन्तर्राष्ट्रीय मूर्तिकला पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय मूर्तिकला पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के ललित कला संकाय के तत्वावधान में मूर्तिकला पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में डेनमार्क एम्बेसडर मिस्टर फैडी स्वे रहे। डेनमार्क की प्रसिद्ध मूर्तिकार लीने रिगंटवेड थॉर्डर्सन के द्वारा ललित कला के छात्र-छात्राओं को व्याख्यान के रूप मे शिल्पकला तकनीक की बारीकियों से रूबरू कराकर कार्यशाला का प्रारम्भ किया।

लाइव मॉडल के द्वारा सभी विद्यार्थियों को डेमोस्ट्रेशन देकर अलग अलग प्रक्रिया से सिखाया गया। छात्र छात्राओं ने कलाकार के लीने रिगंटवेड थॉर्डर्सन के निर्देशन में लाइव मॉडल को देखकर मिट्टी से भिन्न दिशाओं की ओर से स्कल्पचर बनाए। सभी छात्र छात्राओं व विभाग के शिक्षकों में उत्साह देखने को मिला। विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल ने सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशंसा की। प्राचार्य डॉ. पिन्टू मिश्रा ने कहा कि इस तरह की अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला द्वारा कला क्षेत्र के विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन होता है। विभागाध्यक्ष डॉ. पूजा गुप्ता ने कार्यशाला में किये गये स्कल्पचर की प्रशंसा की व कार्यशाला की गुणवत्ता व महत्व के बारे में बताया। सम्पूर्ण कार्यशाला को सफल बनाने मे डॉ. वन्दना तोमर, धर्मराज गुप्ता, डा. अंशु श्रीवास्तव, लक्की त्यागी का योगदान रहा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles