कार्यशाला का समापन, छात्रों ने सीखे अच्छी फिल्में बनाने के गुर
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल में चल रही फिल्म मेकिंग कार्यशाला का गुरुवार को समापन हो गया। 7 दिन तक चली कार्यशाला में छात्राओं को फिल्म की बारीकियां से रूबरू कराया गया।
एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए किस प्रकार से हम स्क्रिप्ट राइटिंग करें, फिल्म का डायरेक्शन कैसा हो, एक्टिंग कैसे की जाए, किस सीन में अभिनेता द्वारा कैसे इमोशंस दिखाई जाए, यह सभी चीज इस 7 दिवसीय कार्यशाला में अभिनेता रवि कर्णवाल और फिल्म निर्देशक शुभम शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सिखाई। गुरुवार को तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के छात्र-छात्राओं ने समापन के अवसर पर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित साहित्य कुटीर पर एक लघु नाटक मानव विकास क्रम पर प्रस्तुत किया। यह नाटक बिना बोले छात्रों ने दर्शकों को बताया कि किस प्रकार से मानव का विकास हुआ। समापन के अवसर पर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल के निदेशक प्रोफेसर प्रशांत कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश फिल्मों का हब बनने वाला है। इस दौरान डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. दीपिका वर्मा, लव कुमार, बीनम यादव, मितेंद्र कुमार गुप्ता, ज्योति वर्मा आदि मौजूद रहे।