14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

सरकारी योजनाओं का फायदा उठाएं महिला किसान : रश्मि पटेल

जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया मंडलीय किसान मेले का उद्घाटन


बरेली। नेशनल मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजनान्तर्गत मण्डल स्तरीय एक दिवसीय तिलहन मेला का आयोजन राजकीय कृषि प्रक्षेत्र नैनीताल रोड बिल्वा में किया गया। मुख्य आतिथ्य अध्यक्ष जिला पंचायत रश्मि पटेल ने दीप प्रज्वलित व फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। किसान मेले के मुख्य कर्ता धर्ता संयुक्त निदेशक कृषि डॉक्टर राजेश कुमार थे।

मेले में गेंहूँ, चना, मटर, मसूर, अलसी फसलों की प्रजाति पर स्टॉल लगाये गये। डा नरेन्द्र प्रताप वनस्पति विद्, मुरारी लाल गंगवार ट्रायल प्रभारी ने कृषि एवं निजी संस्थाओं के विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया। भूपालराम किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के अध्यक्ष देवकी नन्दन को वर्ष 2023-24 में प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनजमेण्ट ऑफ क्राप रेजेड्यू के अन्तर्गत ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की गयी। कृषि वैज्ञानिक डा एसएस ढाका ने दलहनी फसलों में कीट/रोग नियंत्रण, डा रामसागर कृषि विज्ञान केन्द्र आई0वी0आर0आई ने तिलहनी फसलों की उन्नत खेती, संदीप कुमार विषय वस्तु विशेषज्ञ उप सम्भाग ने मृदा नमूना लेने की विधि एवं मृदा परीक्षण, सहायक निदेशक मत्स्य डा0 विभा लोहनी ने मत्स्य विभाग, डॉ डी0डी0 शर्मा कृषि विज्ञान केन्द्र आईवीआरआई ने मत्स्य पालन, डा रंजीत सिंह ने जायद में कद्दू वर्गीय फसलों और डा सुमित वार्ष्णेय पशु चिकित्साधिकारी गोपालपुर भोजीपुरा ने पशुपालन की योजनाओं के बारे में बताया।

किसान नरेश चन्द्र गंगवार ने मशरूम, ओम प्रकाश एवं धनीराम ने जैविक खेती के बारे बताया । मुकर्रम हुसैन, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने संगठित खेती के महत्व पर प्रकाश डाला। संयुक्त कृषि निदेशक डा राजेश कुमार ने बताया कि वर्ष 2023-24 में तिलहनी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने एवं खाद्य तेल उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए मिशन ऑन एडिबिल ऑयल (ऑयल सीड्स) योजना संचालित है। इसमें रबी 2023-24 में मण्डल में लक्ष्य 10.50 लाख हेक्टेयर के सापेक्ष 10.61 लाख हेक्टेयर में आच्छादन की पूर्ति की गयी है। विगत् वर्ष रबी में राई/सरसों के 107943 हेक्टेयर के सापेक्ष वर्ष 2023-24 में 116195 की पूर्ति की गयी है। विगत् वर्ष के सापेक्ष इस बार 7.6 प्रतिशत की बृद्धि हुई है। वर्ष 2022-23 में गेंहूँ 795521 हेक्टेयर के सापेक्ष रबी 2023-24 में 802634 हेक्टेयर आच्छादन की पूर्ति की जा चुकी है। यह विगत् वर्ष से 01 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2022-23 में दलहनी फसलों 51396 हेक्टेयर के सापेक्ष 2023-24 में 53732 हेक्टेयर की पूर्ति कर ली गयी है। प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष में 4.5 प्रतिशत क्षेत्रफल में वृद्धि हुई है। तिलहनी फसलों के लक्ष्य 200211 के सापेक्ष 204350 हेक्टेयर तथा कुल आच्छादन 1050485 हेक्टेयर के सापेक्ष शतप्रतिशत की पूर्ति कर ली गयी है। कृषि विभाग द्वारा मण्डल में वर्ष 2023-24 में कुल 18038.13 कुंतल बीज तथा संस्थाओं द्वारा कुल 407051.75 कुंतल बीज का वितरण किया जा चुका है। 86090 तोरिया/राई/सरसों के मिनीकिट मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कृषकों को निःशुल्क वितरित कराये गये हैं। उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। घरेलू उत्पादन में तेलों की हिस्सेदारी में सरसों 40 प्रतिशत, सोयाबीन 24 प्रतिशत, एवं मूंगफली लगभग 07 प्रतिशत है।

मण्डल में रबी वर्ष 2023-24 में कुल आच्छादन लक्ष्य 1050485 हेक्टेयर के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति कर ली गयी है, तिलहन 200211 हेक्टेयर लक्ष्य के सापेक्ष 204350 हेक्टेयर में तोरिया, राई/सरसों, अलसी की फसल बोयी गयी है, जो लक्ष्य का 19.0 प्रतिशत है। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0 कुसुम) योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 में कुल 2275 सोलर पम्पों के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उनकी ऑनलाइन बुकिंग ‘‘पहले आओ-पहले पाओ‘‘ के सिद्धान्त पर की जा रही है। योजना में 02 एच0पी0 से 7.5 एचपी तक के सोलर पम्पों पर 60 प्रतिशत अनुदान एवं 40 प्रतिशत  कृषक अंश तथा 10 एच0पी0 के सोलर पम्प पर 50 प्रतिशत अनुदान एवं 50 प्रतिशत कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन जमा करने के बारे में बताया गया। वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से किया जा चुका है।

जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने विमला देवी ग्राम फैजल्लापुर नवाबगंज, दिनेश कुमार ग्राम ढकिया बरकली साहिब नवाबगंज, रघुराज प्रताप सिंह ग्राम सिगोथी, दमखोदा, प्रेमपाल ग्राम कमालपुर, शेरगढ़ के किसान स्माल गोदाम, जयदेव सिंह, नत्थो देवी, क्यारा, कृष्ण कुमार एवं अंशु गंगवार, भुता के किसानों को सोलर पम्प के आवंटन पत्र वितरित किये गये तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 15 वीं किश्त प्राप्त करने वाले लाभार्थी नत्थूलाल ग्राम भूरीपुर, रामनगर, धर्मपाल ग्राम-चम्पतपुर, रामनगर, रामाधर ग्राम-लखनपुर, बहेड़ी, मुस्ताक अली खाँ ग्राम डहिया, फतेहगंज (प0) सीताराम निवासी ग्राम शाहपुर डाँडी, बहेड़ी को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है। यहां 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर ही निर्भर है। वह भी किसान की बेटी हैं। उनके मायके और ससुराल में आलू की खेती होती है। कहा कि महिला किसान आधुनिक तकनीक से खेती करके सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें । विभिन्न स्टॉलों से लेकर उन्नत खेती की ओर अग्रसर हों।

संयुक्त कृषि निदेशक डा राजेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी, उप कृषि निदेशक अभिनन्दन सिंह, उप निदेशक मत्स्य, सृष्टि यादव भूमि संरक्षण अधिकारी संजय कुमार सिंह, प्रभारी उप निदेशक कृषि रक्षा विश्वनाथ, जिला उद्यान अधिकारी पुनीत पाठक उपस्थित थे ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles