14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

जिला प्रशासन के सहयोग से नशे के खिलाफ साइकिल व जोगिंग रैली निकाली

सिरसा। (सतीश बंसल) यंग इंडिया ऑर्गेनाइजेशन सिरसा व जिला प्रशासन के सहयोग से नशे के खिलाफ फिट सिरसा हिट सिरसा साइकिल व जोगिंग रैली निकाली गई। बीते दिवस काफी संख्या में युवा व शहर के गणमान्य लोग नोहरिया बाज़ार में एकत्रित हुए और शहर में रैली निकाली गई। इस मौके पर डॉ तुषार गोयल, समाजसेवी राजन मेहता व समाजसेवी कपिल सरावगी ने विशेष तौर पर शिरकत करते हुए इस रैली कोहरि झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर डॉ. तुषार गोयल ने संदेश दिया कि मौजूदा दौर में सिरसा में नशा बढ़ रहा है और युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंस रही है तो ऐसे में तमाम प्रयास होने चाहिए की युवा पीढ़ी को नशे से बाहर निकाला जाए और नशा में नशा तुझको पर सामाजिक बहिष्कार के तौर पर एक प्रहार किया जाए। समाजसेवी राजन मेहता ने कहा कि इस तरह की रैली से जहां लोगों में जागरूकता की है वही विशेष तौर पर युवाओं को एक मंच मिलता है जहां वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन कर पाता है। कार्यक्रम मे मंच संचालन कमल निर्वाण ने किया। इस रैली में मार्शल आर्ट अकेडमी द्वारा रिंग डांस व मार्शल आर्ट के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया व इस साईकिलिंग व जॉगिंग रैली मे दिव्यांग बच्चों दवारा देशभक्ति गीत गा कर विशेष प्रस्तुति डी गई। कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट मेडल व रिफ्रेशमेंट वितरित की गई। यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन के चेयरमैन मोहित सोनी ने बताया कि नशे के खिलाफ एक दौड़ लगाई गई थी जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया। कार्यक्रम के दौरान ऑर्गनाइजेशन के संरक्षक नरेंद्र धीगड़ा द्वारा ऑर्गनाइजेश दवारा किये गये समाजिक कार्यों के बारे मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत मे आये हुऐ सभी अतिथियों व सहयोगियों को को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन अतुल बंसल, संगठन सचिव विष्णु शेखवात, कोषाध्यक्ष हेमंत ककड़,प्रोजेक्ट चेयरमैन धीरज गोयल, लीगल एडवांइजर शुभम भर्तिया,कार्यकरणी सदस्य ललित जैन,किरण गोयल, ममता शर्मा, राजकुमार शर्मा, सोनिया शर्मा, राकेश. फूटेला, अविनाश फूटेला, सुखविंदर. सिंह, विनोद सोनी, गौरव बजाज, तपन सोनी, अमृक सिंह, संन्नी सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।

 

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles