हमेशा चलते रहेंगे आचार्य श्री के कदमों पर: सुनील जैन
हमेशा चलते रहेंगे आचार्य श्री के कदमों पर: सुनील जैन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। दिगंबर जैन पंचायती मंदिर आनंदपुरी में आचार्य विद्यासागर के समाधि उपरान्त एक विनांजलि सभा रखी गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने आचार्य के प्रति उदगार व्यक्त किए। मीडिया प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया, यह संकल्प लिया कि आचार्य श्री के बताए हुए कदमों पर हमेशा चलते रहेंगे। इसी क्रम में एक शांति विधान का आयोजन किया जा रहा है, आगे भी समय-समय पर उनके बताए हुए अनेक कार्य संपन्न किए जाएंगे।
- Advertisement -