14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

जब किशोरी से प्रेम प्रसंग की वजह से टूट गया युवक का रिश्ता, फिर दो किशोरियां हो गई लापता 

बदायूं । वजीरगंज क्षेत्र के कस्बा के एक मोहल्ला निवासी दो नाबालिग बहनों का अलग-अलग युवकों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। नौ जून को उनकी मां ने फोन पर बात करते पकड़ लिया था। मां ने फटकार लगाई तो दोनों बहनें घर छोड़कर चली गई थी। जिसके बाद उनके परिजनों ने बरामदगी और उनके प्रेमियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को तहरीर दी। वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी दोनों युवक अपने घर पर हैं जबकि किशोरियां अभी तक लापता हैं। एक युवक की शादी 21 जुलाई को थी लेकिन प्रेम प्रसंग की जानकारी होने पर उसका रिश्ता टूट गया है। किशोरियों के परिजनों पर पुलिस पर सांठगांठ करके आरोपियों को छोड़ने का आरोप लगाया है।

घर से जाने के बाद दोनों बहनें एक स्कूल के पास रुकी थी। अगले दिन सुबह रोडवेज बस में बैठी। उने पास किराए के लिए रुपये नहीं थे तो एक किशोरी ने अपने प्रेमी को फोन करे परिचालक के खाते में 66 रुपये डलवाए थे। बस से बदायूं शहर पहुंचने के बाद किशोरी ने अपने प्रेमी से किसी के खाते में और रुपये डलवाए और प्रेमी के पास मुरादाबाद पहुंच गई। जहां प्रेमी ने उसे रुकवाया। वहीं बस के कंडक्टर को आशंका हुई तो वह किशोरियों के घर पहुंचा और यह जानकारी दी। रुपये भेजने की वजह उसके पास आए प्रेमी के नंबर से किशोरी के परिजन की बात कराई। सूचना मिलने पर परिजन किशोरी के प्रेमी के पास पहुंचे। जहां से दोनों किशोरियां जा चुकी थी।

परिजनों ने वापस आकर थाना वजीरगंज पुलिस को अवगत कराकर दो युवकों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। युवक ने बताया कि उसने किशोरियों से अपने घर जाने को बोला था लेकिन वह जाने को तैयार नहीं थी। पुलिस ने दूसरे युवक 13 जून को पकड़ा। तो उसने पुलिस को बताया कि 21 जून को उसकी शादी है। जिसकी वजह से उसने प्रेमिका से बात करना बंद कर दिया है। वह जबरदस्ती उसके पीछे पड़ी है। पुलिस ने दोनों युवकों को छोड़ दिया। युवक की 21 जून को चंदौसी से होने वाली शादी टूट गई। युवकों को छोड़ने के बाद किशोरियों के परिजनों ने पुलिस पर सांठगांठ करने का आरोप लगाया। पुलिस ने उनकी बेटियों को न तलाशने और पुलिस से मिलकर काम करने का आरोप लगाया। परिजनों ने एसएसपी से शिकायत की है।

प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक का रिश्ता टूट चुका है। बिना साक्ष्य के किसी को थाने पर नहीं बैठाया जा सकता। दोनों युवक पुलिस की जांच में सहयोग कर रहे हैं। परिजन बिना वजह का आरोप लगा रहे हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles