जब युवक ने सांप को मारकर जलाया तो फिर कुछ ऐसा हुआ कि…
चूहा, कुत्ता और पिल्लों को मारने के मामले में पहले भी दर्ज हो चुकी हैं रिपोर्ट
बदायूं। जिले में नाले में डुबोकर चूहा, कार से कुचलकर कुत्ते और तालाब में डुबोकर पिल्लों को मारने के मामलों में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। अब कार से कुचकर सांप को जलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। सांप को जलाने का वीडियो वायरल होने के बाद वनकर्मी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली बिसौली में वन विभाग में तैनात कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव ने तहरीर देकर बताया कि किसी ने उन्हें फोन करके ईदगाह मार्ग स्थित बांस की टाल पर सांप को मारकर जलाने की सूचना दी थी। वनकर्मी पीपल्स फॉर एनिमल्स के विभोर शर्मा पुत्र अविनाश चंद्र शर्मा को साथ लेकर मौके पर पहुंचे थे। घटनास्थल पर कोई साक्ष्य नहीं मिला था लेकिन वायरल हुए वीडियो में एक युवक ने स्वीकार किया है कि उसने सांप को मारकर जला दिया है। साथ ही वीडियो बनाने वाले व्यक्ति ने पूछा कि आप लोग क्या कर रहे हो तो आरोपी युवक बोला कि वह सांप को मारकर जला रहा है। आसपास मौजूद लोगों से जानकारी की गई लेकिन किसी ने भी कोई जानकारी नहीं दी। वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपना नाम गोपनीय रखने की शर्त पर बताया कि आरोपी का नाम ईदगाह मार्ग के मोहल्ला नई बस्ती निवासी जोएब पुत्र जाहिद ने सांप को मारकर जलाया था।
कोतवाली सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीवन संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है। बिसौली कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Advertisement -