26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

रोडवेज बस से धक्का देकर उतारा तो युवक ने बस के चालक व परिचालक को पीटा

बदायूं। बरेली-मथुरा राजमार्ग पर सवारी को धक्का देकर बस से उतारने को लेकर भीड़ ने रोडवेज बस के चालक और परिचालक को जमकर पीटा। मौके पर लोग जमा हो गए। पुलिस पहुंची। बमुश्किल दोनों को भीड़ से बचाया। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया।

शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे कोतवाली उझानी क्षेत्र में बरेली-मथुरा राजमार्ग के बरी बाइपास पर मथुरा डिपो की रोडवेज बस आकर रुकी। सवारियां चढ़ व उतर रही थी। कोतवाली सहसवान क्षेत्र निवासी अयूब अपने बेटे फयूब के साथ कासगंज से आए थे और बस से उझानी उतर रहे थे। इसी दौरान अयूब को धक्का लगा और सड़क पर जा गिरे। अयूब ने हंगामा शुरू कर दिया।

ये भी पढ़िए 👉न्यायाधीश, डीएम एवं एसपी ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण

आरोप है कि रोडवेज बस के परिचालक के धक्का देने की वजह से वह गिरे हैं। लोगों ने भी समझा कि परिचालक ने उसे धक्का देकर उतारा है। जिसपर भीड़ ने परिचालक को पीटा। उसे बचाने आए चालक से भी मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर मथुरा निवासी चालक लोकमणि और परिचालक मनोज को अलग कराया। घायलों को सीएचसी ले जाया गया। मेडिकल परीक्षण हुआ।

रोडवेज बस के परिचालक मनोज के अनुसार अयूब शराब के नशे में धुत था। वह उतरने में आनाकानी कर रहा था। जिसके चलते हल्का धक्का देकर उतारना पड़ा। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles