नरेश वर्मा को मंडल प्रभारी बनाए जाने का किया स्वागत
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आगामी लोकसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रदेश के सभी मंडलों के प्रभारी नियुक्त किए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा को मेरठ मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। नवनियुक्त मंडल प्रभारी के मेरठ पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया तथा कार्यकर्ताओं ने उनको मंडल प्रभारी बनाए जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। महानगर अध्यक्ष राजू रोंदिया के आवास पर उन्हें गौतमबुद्ध की मूर्ति भेंटकर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार एडवोकेट, जिला महासचिव नीरज भारद्वाज, जिला सचिव पंकज वर्मा, महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव, जयकिशन कर्णवाल, नरेंद्र सैनी, उदय बहनवाल, राजकुमार यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।