गाजियाबाद उपचुनाव में ताल ठोकेंगे विजय भारद्वाज
लोकतंत्र भास्कर
गाजियाबाद। अभिनेता से बने नेता विजय भारद्वाज को गाजियाबाद उपचुनाव में देश में कलाकारों का साथ मिल रहा है, वर्तमान में विजय कुमार भारद्वाज बिहार पूर्वांचल से आते हैं, 20 सालों में मुंबई बॉलीवुड में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा के हजारों अनाथ बच्चों को नेशनल चैनल पर लेकर आने काम भी किए हैं।
गाजियाबाद के सीको स्कूल के बच्चों को डॉक्यूमेंट्री टीवी एड, हिंदी पिक्चर फिल्म, म्यूजिक एल्बम और रियलिटी शो में नेशनल चैनल पर मौका दिए हैं। आज पूरा हिंदुस्तान से कलाकारों का एक ही मन है, भाजपा से विजय भारद्वाज को टिकट मिले और कला संस्कृति क्षेत्र से जुड़े हुए ईमानदार निदेशक विजय भारद्वाज गाजियाबाद के जनता का सेवा करने का मौका मिले। कलाकारों का दुख, दर्द लखनऊ विधानसभा तक पहुंचने कम विजय भारद्वाज करेंगे। वर्तमान में विजय भारद्वाज भाजपा में सोशल मीडिया प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश किसान मोर्चा के दायित्व को निभा रहे हैं। विजय को गाजियाबाद में भरपूर समर्थन मिल रहा है।
- Advertisement -