विद्या के फैकल्टी का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन
विद्या के फैकल्टी का नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन
-10 एवं 50 मीटर एयर पिस्टल इवेंट का गोवा में होगा आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क केवल शैक्षिक गतिविधियों में ही आगे नहीं है, बल्कि खेल की दुनिया में भी अव्वल है। अभी हाल में ही विद्या इंस्टीट्यूट ऑफ क्रीएटिव टीचिंग के सहायक प्रवक्ता एवं विद्या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडेमी के स्पोटर्स ऑफिसर कुमार गंधर्व रस्तोगी का चयन ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 2024 के 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर पिस्टल इवेंट में हुआ है। इस खेल का आयोजन नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से गोवा में 18 अगस्त से 27 अगस्त तक होगा।
बता दें कि इससे पूर्व कुमार गंधर्व रस्तोगी कई खेलों में पदक प्राप्त कर चुके हैं। गत दिनों नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित चयन प्रक्रिया में गंधर्व ने 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर पिस्टल इवेंट में शानदार प्रदर्शन किया। वर्तमान समय में गंधर्व विद्या इंटरनेशनल स्पोर्ट्स एकेडेमी के स्पोटर्स ऑफिसर हैं। आगामी 18 अगस्त से गोवा में ऑल इंडिया ओपन नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप होगा जिसमें कुमार गंधर्व हिस्सा लेंगे। इस मौके पर विद्या नॉलेज पार्क के प्रबंध निदेशक विशाल जैन सहित सभी पदाधिकारियों ने उनकी इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह विद्या के लिए बड़ी उपलब्धि है। इसके साथ विद्या ग्लोबल स्कूल के प्रिंसिपल विनीत सूद ने बधाई देते हुये उन्हें गोवा में सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
- Advertisement -