25.8 C
Bareilly
Sunday, April 20, 2025
spot_img

वी ने अपने कंटेंट एग्रीगेटर ऐप वी मुवीज एण्ड टीवी को नए अवतार में लॉन्च किया

वी ने अपने कंटेंट एग्रीगेटर ऐप वी मुवीज एण्ड टीवी को नए अवतार में लॉन्च किया

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। किफायती दामों पर ज्यादा एंटरटेनमेन्ट की बढ़ती मांग को पूरा करने के प्रयास में जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने अपने कंटेंट एग्रीगेटर ऐप वी मुवीज एण्ड टीवी को इस साल नए अवतार में लॉन्च किया था। मौजूदा टॉप प्लेयर्स जैसे डिजनी प्लस हॉटस्टार के अलावा वी ने आज एक और अग्रणी ओटीटी प्लेयर-जी 5 के साथ नई साझेदारी की घोषणा की है।

इस अवसर पर अवनीश खोसला, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, वोडाफोन आइडिया ने कहा, इस साझेदारी के तहत वी मुवीज एण्ड टीवी ऐप अब मात्र 248 प्रति माह की कीमत पर एक ही सब्सक्रिप्शन में 17 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस देता है। वी के यूजर वी मुवीज एण्ड टीवी के लिए सिंगल सब्सक्रिप्शन के साथ अपने मोबाइल एवं टीवी पर टॉप ओटीटी ऐप्स जैसे डिजनी प्लस हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5 पर अपने पसंदीदा कंटेंट का लुत्फ उठा सकते हैं। कहा, ‘‘वी में हम इस बात को समझते हैं कि भारत में लोग कुछ भी खरीदने से पहले सुविधा और मूल्य को ध्यान में रखते हैं। इसी के मद्देनजर हम ऐसे समाधान लेकर आते हैं जो उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा कर सकें। हमारा कंटेंट एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म वी मुवीज एण्ड टीवी ऐप एक ही प्लान के साथ 17 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस देता है। इससे न सिर्फ एंटरटेनमेन्ट की लागत कम हो जाती है बल्कि अलग-अलग ओेटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन लेने के झंझट से भी छुटकारा मिल जाता है।’’ वी के यूजर मुवीज, शोज और लोकप्रिय टाइटल्स की व्यापक रेंज का आनंद उठा सकते हैं जैसे डिजनी प्लस हॉटस्टार पर विद्या बालन की दो और दो प्यार, वर्तमान में चल रहे आईसीसी मैन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024, रीजनल ब्लॉकबस्टर्स जैसे मंजुम्मेल ब्वॉयज, अरनमनाई 4 आदिय सोनी लिव पर यूईएफए यूरो कप, गुल्लक सीजन 4, इंडिया टूर ऑफ श्री लंका स्कैम 2003, रॉकेट ब्वॉयज आदि तथा जी5 पर शोज जैसे ‘सनफ्लावर’, ‘ब्रोकन न्यूज’, ताज और मुवीज जैसे ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, ‘कड़क सिंह’, ‘वीर सावरकर’, ‘सैम बहादुर’, ‘हनुमान’।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि वी मुवीज एण्ड टीवी ऐप अपनी सुविधा एवं लागत प्रभाविता के चलते उपभोक्ताओं को खूब-खूब लुभाएगा, जो कई अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेने के बजाए एंटरटेनमेन्ट के इस आसान विकल्प को चुनेंगे। हमारा उद्देश्य विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के साथ साझेदारी के माध्यम से अपने उपभोक्ताओं के लिए उच्च गुणवत्ता के एंटरटेनमेन्ट को सुलभ बनाना और उनके लिए व्यूइंग के अनुभव को बेहतर बनाना है। आने वाले समय में भी हम उन्हें एंटरटेनमेन्ट का सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करने के लिए अपनी सेवाओं का विस्तार करते रहेंगे।’’

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles