11.3 C
Bareilly
Monday, January 13, 2025
spot_img

कुंभ में विहिप बनाएगा 3000 हनुमान चालीसा केंद्र

कुंभ में विहिप बनाएगा 3000 हनुमान चालीसा केंद्र

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल महिला परिषद की जिला बैठक डैफोडिल स्कूल में प्रांत उपाध्यक्ष आदेश चौधरी के संचालन एवं प्रेमपाल चौहान प्रांत उपाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

संगठन में चर्चा करते हुए प्रयागराज में होने वाले कुंभ से पहले तक एक लाख हनुमान चालीसा केंद्र चलाने का जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें मेरठ प्रांत को 3000 हनुमान चालीसा केंद्र बनाने हैं, जिसमें प्रांत उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी ने सभी पदाधिकारी को पांच-पांच हनुमान चालीसा केंद्र संचालित करने के लिए प्रेरित किया, वहीं विभाग अध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा है कि हिंदू केंद्र के साथ-साथ वहीं पर हमें समिति भी बनानी है, महिलाओं को संबोधित करते हुए मंजू बाला शर्मा महानगर अध्यक्ष महिला परिषद ने अधिक संख्या में महिलाओं को जोड़ने के लिए आवाहन किया है। इस मौके पर जिला संरक्षक जगदीश तेवतिया ने स्कूल कॉलेज के बच्चों को छात्र परिषद में जोड़ते हुए छात्रों के मुद्दे उठाने के लिए कहा।

इस अवसर पर श्रीपाल भारती महानगर अध्यक्ष ने मेरठ जिला पालक अधिकारी बनाए गए प्रेमपाल एवं बिजनौर पालक अधिकारी बनाए गए आदेश चौधरी का पटका पहनकर स्वागत किया। विमलेश शर्मा महानगर उपाध्यक्ष, रविंद्र ध्यानी जिला मीडिया प्रभारी, सीमा कौशिक महानगर अध्यक्ष ओजस्विनी महिला, पूर्व जिला अध्यक्ष चतरसेन, खंड अध्यक्ष नितिन उपाध्याय, अर्क बंसल वार्ड अध्यक्ष, नवीन अरोड़ा, शालू शर्मा, मधु शर्मा, अक्षत चौधरी, जिया चौधरी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles