40.4 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

डिजीटल इण्डिया के सपने को साकार करने में यूपी शीर्ष पर: डॉ. सुधीर गिरि

डिजीटल इण्डिया के सपने को साकार करने में यूपी शीर्ष पर: डॉ. सुधीर गिरि

-वेंक्टेश्वरा के 204 से अधिक मेधावियों के लिए लेपटॉप एवं टैबलेट वितरण समारोह

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान में उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं को स्वाबलम्बी एवं डिजीटली सशक्त बनाने वाली सबसे महत्वपूर्ण योजना स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के तहत वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/ संस्थान के 204 से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए लेपटॉप/ टैबलेट वितरण समारोह का शानदार आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान, प्रबंधन एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट देते हुए इस योजना को भारत के युवाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं कल्याणकारी बताते हुए इसे डिजीटल क्रान्ति के क्षेत्र में मील का पत्थर करार दिया।

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि सरकार की डिजीटल इण्डिया, स्किल इण्डिया, क्लीन इण्डिया जैसी योजनाओं से देश आज दुनिया का सिरमौर बनने की ओर अग्रसर है। संचार क्रान्ति के दौर में युवाओं को राष्ट्र विकास की मुख्य धारा में जोड़ने की यह शानदार पहल है। प्रति कुलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा, पिछले एक दशक में केन्द्र सरकार एवं प्रदेश में योगी सरकार ने डिजीटल क्रान्ति लाकर भारत को दुनिया में वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित किया। आज भारतीय युवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। समारोह को कुलपति डॉ. ऐके शुक्ला, प्रतिकुलपति डॉ. राकेश यादव, कुलसचिव डॉ. पीयूष कुमार पाण्डेय, डॉ. राजेश सिंह, डॉ. दिव्या गिरधर, डॉ. राहुल आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर समूह के प्रधान सलाहकार डॉ. वीपीएस अरोडा, सीईओ अजय श्रीवास्तव, मेरठ परिसर से डॉ. प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles