17.4 C
Bareilly
Wednesday, December 25, 2024
spot_img

अनियंत्रित होकर खेत में लगे तारो  में फंसी बाइक, युवक की मौत

26 जून को एक ही मंडप में होने थी शादी, कार्ड बांटकर गांव जा रहा था सूरजपाल

बदायूं।  शासन के निर्देश का उल्लंघन करते हुए खेतों के चारों ओर तारकशी की गई है। किसानों ने अपनी फसल की सुरक्षा के खेत के चारों ओर कटीले तार लगाए हैं। जिसकी वजह से लोगों की मौत हो रही हैं। खेत में लगे कटीले तारों की वजह से एक और युवक की मौत हो गई। अपनी दो बहनों की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की खेत में लगे कटीले तारों की वजह से मौत हो गई। अनियंत्रित होकर बाइक खेत में गिरी और युवक तारकशी से कट गया। इलाज के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसने दम तोड़ दिया। खुशी वाले परिवार में मात पसर गया।

थाना उघैती क्षेत्र के गांव बरवारा निवासी नेत्रपाल की बेटी रत्नेश की शादी गांव करियामई और किरन की शादी कस्बा उघैती निवासी युवक के साथ तय हुई थी। दोनों की शादी 26 जून को एक ही मंडप में होनी थी। परिवार में खुशी का माहौल था। खरीदारी चल रही थी। वहीं उनका बेटा सूरजपाल (26) शादी के कार्ड बांट रहा था। रविवार सुबह भी वह बहनों की शादी का कार्ड बांटने के लिए बाइक से कोतवाली सहसवान क्षेत्र में गए थे। कार्ड बांटने के बाद वह वापस अपने घर जा रहे थे।

कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव हज्जामपुर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खेत में जा गिरी। सूरजपाल खेत में की गई तारकशी में फंस गए। कटीले तार की वजह से उनका शरीर जगह-जगह से कट गया। वह खून से लथपथ हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें गंभीर हालत में देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इलाज के लिए सूरज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान सूरजपाल की मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles