उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के 187 अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स अब ग्रामीण भारत में 5.5 लाख से ज्यादा ग्राहकों को दे रहे हैं सेवायें
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के 187 अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स अब ग्रामीण भारत में 5.5 लाख से ज्यादा ग्राहकों को दे रहे हैं सेवायें
लोकतंत्र भास्कर
नई दिल्ली। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (उज्जीवन एसएफबी) देश में अग्रणी स्मॉल फाइनेंस बैंकों में से एक है, जो अब 187 अनबैंक्ड रूरल सेंटर्स (यूआरसी) के अपने व्यापक नेटवर्क के माध्यम से बिना सेवा-प्राप्त और कम सेवा-प्राप्त 5.5 लाख ग्रामीण ग्राहकों की बैंकिंग से जुड़ी जरूरतें पूरी कर रही है।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के एमडी और सीईओ इत्तिरा डेविस ने कहा, इन यूआरसी के माध्यम से उज्जीवन एसएफबी सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को कृषि एवं फसल ऋण, किफायती आवास ऋण, व्यक्तिगत ऋण और व्यवसाय ऋण की पेशकश करती है। यह बैंक आकर्षक ब्याज दरों पर सावधि जमा एवं बचत खाता तथा चालू खाता भी देती है। यह यूआरसी बैंकिंग की व्यक्तिगत सेवाएं देते हैं, जिनमें डोरस्टेप बैंकिग और टेक्नोलॉजी इनेबल्ड बैंकिंग का शानदार अनुभव शामिल है। इस प्रकार बैंकिंग से जुड़ी जरूरतों के लिये लंबी दूरी की यात्रा करने की आवश्यकता नहीं रहती है। श्री डेविस ने कहा, उज्जीवन एसएफबी में हमारा मानना है कि सभी को शामिल करने वाली बैंकिंग से लोगों की जिन्दगी बदल सकती है। हमारे अनबैंक्ड रूरल सेंटर सकारात्मक बदलाव को प्रेरित कर रहे हैं। जन-साधारण के बाजार के लिये एक जिम्मेदार बैंक के तौर पर हम प्रासंगिक एवं मायने रखने वाली बैंकिंग सेवाएं लाने पर ध्यान बरकरार रखेंगे। इसके लिये टेक्नोलॉजी के नए-नए समाधानों से बिना सेवा-प्राप्त और कम सेवा-प्राप्त ग्राहकों की सहायता की जाएगी। हमारा मिशन समाज के सभी वर्गों के डिजिटल एवं वित्तीय समावेशन तथा समृद्धि को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा, उज्जीवन एसएफबी के पास कृषि एवं फसल ऋण की पूरी रेंज है, जिनकी शुरूआत 26,000 रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक जाती है। इस प्रकार कृषि एवं संबद्ध पेशों के विभिन्न अनुभागों में काम करने वाले ग्रामीणों की बैंकिंग एवं फाइनेंस से जुड़ी आवश्यकताएं पूरी की जाती हैं। उज्जीवन किसान प्रगति कार्ड (केपीसी) एक फसल ऋण (क्रॉप लोन) सुविधा है। यह किसानों को फसल के उत्पादन से जुड़ी जरूरतों के लिये सही समय पर सुविधाजनक लोन देकर उन्हें सशक्त करती है। केपीसी किसान अभिमान लोन आमदनी के अलग-अलग स्रोतों वाले प्रगतिशील किसानों को ज्यादा लोन देते हैं। यह कृषि गतिविधियों में पूंजी का खर्च ज्यादा होने पर आर्थिक सहायता भी देते हैं। उज्जीवन एसएफबी पोल्ट्री और पिसिकल्चर सेगमेंट्स के किसानों को भी कच्चा माल खरीदने, जरूरी बुनियादी ढांचा बनाने और उनकी फसल की कटाई तथा मार्केटिंग के खर्च पूरे करने में सहायता देती है। ऋण विकल्पों की यह विस्तृत श्रृंखलाएं कृषि के क्षेत्र को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक सेहत सुधारने के लिये उज्जीवन एसएफबी की प्रतिबद्धता दिखाती हैं।
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एक सावधि जमा संपूर्ण निधि की पेशकश भी करती है, जिसमें ब्याज के मासिक भुगतान का विकल्प होता है। और ह्यसंपूर्ण लक्ष्यह्ण एक बचत उत्पाद है, जो विशेष वित्तीय लक्ष्यों के लिये होता है। बैंक बेहद प्रतिस्पर्द्धी ब्याज दरों की पेशकश करता है, जैसे कि 12 महीनों और 80 हफ्तों (560 दिनों) की अवधि के लिये सावधि जमा पर 8.25% और इसी अवधि के लिये वरिष्ठ नागरिकों के लिये 8.75% की ब्याज दर। डिजिटल की जानकारी रखने वाले ग्राहकों के लिये उज्जीवन एसएफबी ज्यादा ब्याज वाले डिजिटल फिक्स्ड डिपॉजिट्स (डीएफडी) की पेशकश भी करती है, जिसमें सावधि जमा खोलने का पूरी तरह से कागज-रहित और सुरक्षित अनुभव मिलता है। डीएफडी अपने यूजर्स को अवधि, भुगतान का तरीका चुनने और उनकी सुविधा के अनुसार 1000 रुपये की न्यूनतम राशि का निवेश करने की क्षमता देती है।
उज्जीवन एसएफबी की बचत खाता पेशकश में रेगुलर, मैक्जिमा और प्रिविलेज सेविंग्स अकाउंट शामिल हैं। यह हर साल 7.5% तक की ब्याज दर देते हैं। डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं वाले एक बचत खाते को आधार सत्यापन के साथ हाथ से चलने वाली डिवाइस की मदद से महज 10 मिनट से कम समय में खोला जा सकता है। इससे बैंकिंग सभी के लिये परेशानीरहित और सुविधाजनक हो जाती है। रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में पर्सनलाइज्ड रूपे डेबिट कार्ड, न्यूनतम शेष राशि के नॉन-मैंटेनेन्स के लिये कोई शुल्क नहीं, नॉन-होम ब्रांच पर ट्रांजेक्शंस के लिये कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं, आदि कई खूबियाँ होती हैं। मैक्जिमा और प्रिविलेज के ग्राहकों के लिये बैंक किसी भी एटीएम पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजेक्शंस की पेशकश करती है। वे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से ज्यादा फंड ट्रांसफर भी कर सकते हैं, नगद में ज्यादा लेन-देन और निकासी कर सकते हैं।
उज्जीवन एसएफबी सीनियर सिटिजन अकाउंट जैसे विशेष खातों की पेशकश भी करती है। इस बचत खाते को आसानी और लचीलेपन के साथ बैंक तक पहुँच देने के लिये सावधानी से तैयार किया गया है। शाखाओं में वरिष्ठ नागरिकों को डेडिकेटेड सीनियर सिटिजन डेस्क पर विशेष सहायता मिलती है। महिलाओं के लिये गरिमा अकाउंट एक बचत खाता है, जिसे महिलाओं की सेवा एवं सशक्तिकरण के लिये बनाया गया है। इससे उन्हें अपनी वित्तीय योजना को बेहतर बनाने में मदद मिलती है।
अपने सपनों का घर खरीदने/ बनाने की इच्छा रखने वालों के लिये 2 लाख रुपये से लेकर 75 लाख रुपये तक के अफोर्डेबल हाउसिंग लोन, 35,000 रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक के इंडिविजुअल लोन्स और सूक्ष्म, लघु तथा मझोले उद्यमों के लिये 10 लाख रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये तक के बिजनेस लोन्स, ग्राहकों के एक व्यापक विस्तार को सेवा देने के लिये उसकी प्रतिबद्धता दिखाते हैं। ग्रामीण भारत के विविधतापूर्ण भाषाई परिदृश्य के लिये उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने हैलो उज्जीवन को लॉन्च किया है। यह 3वी- वॉइस, विजुअल, वर्नाकुलर से सक्षम फीचर्स वाला भारत का पहला मोबाइल बैंकिंग ऐप्लीकेशन है। यह ऐसे लोगों को बैंक तक पहुँच देता है, जो पढ़ने और लिखने में ज्यादा कुशल नहीं हैं। यह ऐप हमारे माइक्रोबैंकिंग के और ग्रामीण ग्राहकों को बैंकिंग का अभ्यास कराने के लिये डिजाइन किया गया है, जोकि डिजिटल में रुचि नहीं रखते हैं। ह्यहैलो उज्जीवनह्ण पर आठ क्षेत्रीय भाषाओं में आवाज से काम किया जा सकता है। यह भाषाएं हैं हिन्दी, मराठी, बंगाली, तमिल, गुजराती, कन्नड़, उडि़या और असमी। ग्राहक बैंकिंग के लेन-देन करने और विभिन्न सेवाओं के लिये अपनी स्थानीय भाषा में ऐप से बात कर सकते हैं। विभिन्न सेवाओं में लोन ईएमआई का भुगतान, एफडी और आरडी खाते खोलना, फंड ट्रांसफर, खाते की शेष राशि जानना, पासबुक अपडेट करना, आदि शामिल हैं।
दिसंबर 2023 तक हैलो उज्जीवन मोबाइल बैंकिंग ऐप के 6 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हुए हैं और इसका इस्तेमाल फंड ट्रांसफर के 3.5 लाख से ज्यादा ट्रांजेक्शंस के लिए किया गया है। इस ऐप के लॉन्च के बाद से लगभग 1.5 लाख अलग-अलग ग्राहकों ने इसका इस्तेमाल ईएमआई के पुनर्भुगतान में किया है, जो कुल 115 करोड़ रुपये का हुआ है। 2000 ग्राहकों ने अब तक 1.15 करोड़ रुपये के फिक्स्ड/ रिकरिंग डिपॉजिट्स किये हैं। हैलो उज्जीवन की पेशकश समावेशन के लिये बैंक की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है।
- Advertisement -