शांति भंग में दो अलग-अलग मामलों में दो युवकों का किया चालान
बरेली/सीबीगंज । भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने क्षेत्र के एक हिस्ट्रीशीटर के भाई को दो दिन पूर्व ही गिरफ्तार कर लिया था ।पुलिस ने दो दिन बाद उसका शांति भंग के आरोप में चालान किया है।
सीबीगंज के गांव अटरिया निवासी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पूरनलाल लोधी को 30 सितंबर को उनके गांव के ही हिस्ट्रीसीटर आबिद अली के भाई नासिर अली ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी। उनसे कहा था कि अगर उन्होंने शौकत अली व सुभाष लोधी की मुकदमे में पैरवी की तो वह उन्हे जान से मार देगा । पूरनलाल लोधी पेशे से वकील भी है पूरनलाल लोधी की तहरीर पर पुलिस ने थाने में मुकदमा दर्ज किया था। दो दिन पूर्व पुलिस ने आरोपी नासिर अली को गिरफ्तार कर लिया था । बुधवार को शांति भंग में उसका चालान किया है।
एक अन्य मामले में सीबीगंज के गांव बल्लाकोठा निवासी रामदुलारे पुत्र जगदीश ने अपनी पत्नी सुमन के साथ मारपीट की थी ।सुमन की तहरीर पर पुलिस ने राम दुलारे को गिरफ्तार कर लिया था बुधवार को पुलिस ने शांतिभंग में उसका चालान कर दिया।
- Advertisement -