उन्नाव : तहसील हसनगंज के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दो उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को शिक्षा रत्न पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। इस खबर से जनपद के शिक्षकों में खुशी की लहर पहुंच गई। ग्लोबल यूनिवर्सिटी सहारनपुर द्वारा हर साल अखिल भारतीय शिक्षा सम्मेलन आयोजित किया जाता है। जिसमे राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कुशल प्रभावी क्रियान्वयन और शिक्षा क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों के लिए देश भर से आवेदन लिए जाते है संस्थान के हर एक मानक पर खरे उतरने वाले शिक्षकों को शिक्षा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।