छात्रों के विकास के लिए दो एमओयू पर किए हस्ताक्षर
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह आगामी नैक के दृष्टिगत छात्रों के विकास हेतु किए गए महत्वपूर्ण क़दम के रूप में देखे जा सकते हैं।
पहला एमओयू इतिहास विभाग तथा रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रैजुएट कॉलेज के इतिहास विभाग के मध्य प्राचार्य प्रोफ़ेसर निवेदिता मलिक तथा विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रेनू जैन के सौजन्य से किए गए। महाविद्यालय की ओर से विभागाध्यक्ष इतिहास प्रोफ़ेसर अनीता गोस्वामी ने हस्ताक्षर किए। दूसरा एमओयू महाविद्यालय तथा कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगराज सिंह के बीच हस्ताक्षर के द्वारा संपन्न हुआ। जिसमें खेल स्पर्धाओं, पारस्परिक आदान प्रदान, विभिन्न विशेषज्ञ शिविरों का आयोजन तथा खेलकूद को बढ़ावा देने हेतु हस्ताक्षरित किए गए। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफ़ेसर अंजू सिंह ने दोनों अनुबंध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।