सिरसा।(सतीश बंसल) अध्यापकों को समय समय पर नई जानकारियाँ देने के लिए द सिरसा स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को संपन्न हो गई। व्यवसायिक मार्गदर्शन की इस कार्यशाला में दूसरे दिन भी मुख्य वक्ता डा. राज सांगवान व उनके सहयोगी दलवीर सिंह ने अलग – अलग गतिविधियों के माध्यम से सभी अध्यापकों को मार्गदर्शन के नए-नए तरीको से अवगत करवाया। कार्यशाला के दौरान संबंधित विषय से जो भी समस्याएं अध्यापको द्वारा महसूस की गई उन्हें भी साझा किया गया।
कार्यशाला के अंत में द सिरसा स्कूल की प्रधानाचार्या डा. राकेश सचदेवा ने दोनों वक्ताओं को पौधे भेंट कर सम्मानित किया और उन्हें अध्यापकों को अपने विचार बांटने के लिए तहदिल से धन्यवाद किया। द सिरसा स्कूल की प्रधानाचार्या डा. राकेश सचदेवा ने सभी उपस्थित श्रोतागणों को उनके सहयोग व सजग भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। सीखे हुए ज्ञान को भविष्य में प्रयोग करने की उम्मीद भी जताई। नई जानकारी के साथ साथ इस दो दिवसीय प्रयोग कार्यशाला का समापन हुआ।