सुभारती में 27 फरवरी को होगा दो दिवसीय महारोजगार मेला
सुभारती में 27 फरवरी को होगा दो दिवसीय महारोजगार मेला
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय में आगामी 27 और 28 फरवरी को दो दिवसीय महारोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा, कुलसचिव ग्रुप कैप्टन एम. याकूब (से.नि.), कुलसचिव दूरस्थ शिक्षा सैयद ज़फ़र हुसैन, महारोजगार मेला संयोजक तथा ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सैल के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने मेले के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी।
प्रतिकुलपति डॉ. अभय शंकरगौड़ा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों में कौशल विकास के गुण स्थापित कर रहा है एवं बड़े स्तर पर इस प्रकार के कोर्स संचालित किये जा रहे है, जिनमें तुरन्त रोज़गार मिल सकें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को रोजगार से लाभान्वित करने हेतु आगामी 27 व 28 फरवरी को दो दिवसीय महारोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 30 से अधिक देश-विदेश की प्रतिष्ठित कम्पनियां विद्यार्थियों का चयन करने आएंगी। मेला संयोजक, ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सैल के डायरेक्टर अमित कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सैल द्वारा विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने के कार्य किये जा रहे है। इसके लिये देश-विदेश की बड़ी कम्पनियों से सम्पर्क कर विद्यार्थियों की ट्रेनिंग कराई जा रही है।
- Advertisement -