तुगलगी फरमान देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा: अंकुश चौधरी
तुगलगी फरमान देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा: अंकुश चौधरी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने कमिश्नर पार्क पर एकत्र होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिला प्रशासन मुजफ्फरनगर द्वारा पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान तुगलकी फरमान के विरोध में फलों, सब्जियों व चाय की दुकान लगाकर उस पर अपना नाम, अपनी जाति, अपना धर्म लिखकर प्रदर्शित कर विरोध प्रदर्शन किया, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोग पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक, माइनॉरिटी के लोगों से नफरत करते हैं, उनका सामाजिक व आर्थिक रूप से बहिष्कार करना चाहते हैं।
कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने संविधान में सभी को समानता का अधिकार दिया है, ये वही लोग है जो दलित राष्ट्रपति को मंदिर में प्रवेश नहीं करने देते, इनकी यही मानसिकता है जो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, जो कि पिछड़ी जाति से आते हैं, उनके मंदिर में प्रवेश के बाद गंगाजल से धुलवाते हैं, तो क्या भाजपाई चाय, पकौड़ी, पूरी, सब्जी, फल, चाय बेचने वाले वाल्मीकि, जाटव, खटीक, यादव, दलित, मुसलमान दुकानदारों से सामान खरीदेंगे? नहीं बल्कि दुकान में तोड़ फोड़ कर उसको बंद करा देंगे। नफ़रत का बाज़ार मत लगाइए, फल रहमान बेचे या राहुल बस मीठा होना चाहिए। अंकुश चौधरी ने कहा, भाजपाई और उनका जिला प्रशासन दुकानें तो बांट देगा, लेकिन गंगा जमुनी तहजीब को आपसी भाईचारे को कैसे बांटेगा? आपसी प्यार मोहब्बत को कैसे बटेगा? कांवड़ यात्रा के रूट को लेकर जारी आदेश तुगलगी फरमान है, देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा है। अब तो खुद एनडीए की सहयोगी पार्टियों ने खुलकर इसका विरोध किया है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष सलीम मंसूरी, कैंट विधानसभा अध्यक्ष भरत लाल यादव, सिवालखास विधानसभा अध्यक्ष इंतजार, किठौर विधानसभा अध्यक्ष राहुल चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ कपिल शर्मा महिला जिलाध्यक्ष आरजू कंडारी, सोशल मीडिया प्रभारी हेम कुमार, एससी एसटी जिलाध्यक्ष भूप सिंह, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष फुरकान त्यागी, माइनारिटी जिलाध्यक्ष ईस्माइल त्यागी, जिला सचिव तरिकत पंवार, जिला सचिव वसीम सलमानी, जिला सचिव अय्यूब, जिला सचिव यासीन मलिक, जिला कार्यकारिणी सदस्य सचिन वाल्मीकि, जिला कार्यकारिणी सदस्य फलक, महानगर उपाध्यक्ष अशफाक अंसारी, महानगर सचिव यूनुस अंसारी, फारूक किदवई, अंकुर पाल, असगर, महीपाल सिंह, सलीमुद्दीन, नदीम, नाजिम अल्वी, इकराम, शहजाद मंसूरी, सलमान अब्बासी मौजूद रहे।
- Advertisement -