“सांसे हो रही कम,आ ओ पेड़ लगाएं हम” अधारित थीम पर किया वृक्षारोपण
रायपुर (छत्तीसगढ़)। रायपुर में जीनीयस प्रेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने “सांसे हो रही कम,आ ओ पेड़ लगाएं हम” अधारित थीम पर वृक्षारोपण किया। संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश तिवारी ने बताया कि संस्था ने एक पेड़ माँ क़े नाम पर लगाने का सन्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि संस्था के सन्देश को जन -जन तक पहुँचाने और पर्यवारण की रक्षा क़े लिए सभी लोग अपनी माँ क़े नाम पर माँ क़े साथ पेड़ लगाएं। यदि माँ नहीं है तो उसकी स्मृति में पेड़ लगाएं। उन्होने कहा कि पेड़ लगाना आसान है लेकिन उसका संरक्षण व देखभाल करते हुए बड़ा करना कठिन है। हमें कठिनाईयों का सामना करते हुए पेड़ को बचाना है। जल, जंगल और जमीन सलामत रहेंगे, तभी हमें प्राण वायु मिलेगा।
इस मौके पर अखिलेश तिवारी, सुभद्रा यादव लिलेश यादव, प्रीति यादव, सार्थक सिंह, प्रमिला साहु, वर्षा दुबे, रुपेश कु सगरवंशी, नरोत्तम कु निर्मलकर, उमेश कु, हितेश कु रात्रे, खेमन लाल साहु, हितेद्र सिंह, रत्नेश पाडे, अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।
- Advertisement -