‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वेंकटेश्वरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत वेंकटेश्वरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। दिल्ली रुड़की बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में धरती मां और अपनी मां के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम एवं छात्रों के लिए कैंपस डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वेंकटेश्वरा समूह के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि, प्रतिकूलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डॉ. प्रताप सिंह एवं डीन डॉक्टर अभिषेक स्वामी ने पौधा रोपण कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थापक अध्यक्ष डॉ. सुधीर गिरि ने कहा कि हर शुभ अवसर पर पौधे लगाए एवं एक दूसरे को पौधे भेंट करें। प्रतिकूलाधिपति डॉ. राजीव त्यागी ने कहा कि यह बढ़ती हुई गर्मी और ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधे जरूर लगाए। कैंपस डायरेक्टर डॉ. प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्षारोपण के साथ-साथ पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने की भी शपथ ले। कार्यक्रम को डीन डॉक्टर अभिषेक स्वामी, विभागाध्यक्ष डॉ. किरण तोमर एवं ललित कुमार ने भी संबोधित किया। कैंपस डेकोरेशन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने संस्थान के संस्कार को दर्शाते हुए अत्यंत विस्तार पूर्वक और सुंदर कैंपस सजाया। सफलतापूर्वक प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अध्यापक ऋतु जोशी, अर्चना सिवाच, गरिमा शर्मा, सविता, गीता बिष्ट, कैनन आबिद, पूनम नेगी, हिमांशु गोस्वामी, पीयूष प्रतीक, छात्र विजय जायसवाल, आदित्य सोम, विशाल कुमार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा उपस्थित रहे।
- Advertisement -