शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए दिया गया प्रशिक्षण
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया, प्रशिक्षण का द्वितीय सत्र 15 से 17 फरवरी को आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों से आए 16 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण किया।
प्रशिक्षण के उपरांत किए गए प्रतिपुष्टि के सर्वेक्षण से विदित हुआ कि अब अपने-अपने स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर ये प्रशिक्षार्थी शिशु मृत्यु दर कम करने में प्रभावशाली योगदान कर सकेंगे। प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र का वितरण कार्यवाहक प्रधानाचार्य डॉक्टर ज्ञानेश्वर टांक द्वारा किया गया। विभाग अध्यक्ष बाल रोग विभाग डॉ. नवरतन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर इस प्रकार के प्रशिक्षण से कम की जा सकती है, इस प्रकार के प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न पीएचसी सीएचसी पर भी बच्चों को उचित सुविधाएं दी जा सकती हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग के सीनियर रेजिडेंट्स डॉक्टर वैष्णव, डॉक्टर वान्या, डॉक्टर तूबा, डॉक्टर नीति, डॉक्टर समीक्षा ने प्रशंसनीय सहयोग किया।
- Advertisement -