12.3 C
Bareilly
Saturday, January 4, 2025
spot_img

अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आकर RAF के एएसआई की मौत

अलीगढ़। रेलवे स्टेशन पर एक दुखद हादसे में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के एएसआई की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब एएसआई छुट्टी पर घर जाने के लिए ट्रेन में सवार हो रहे थे। एएसआई ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका पैर फिसल गया। इस दौरान वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गए और ट्रेन की चपेट में आ गए। यह पूरा हादसा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।

घटना के बाद रेलवे और RAF के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद मृतक का शव उनके गृह राज्य बिहार रवाना कर दिया गया। इस हादसे ने एक बार फिर से ट्रेन में चढ़ने-उतरने के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता को उजागर किया है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे ट्रेन के पूरी तरह रुकने के बाद ही उसमें चढ़ें और किसी भी तरह की जल्दबाजी से बचें। यह घटना अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हुई है और इससे रेलवे प्रशासन के सुरक्षा मानकों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles