4 मार्च को होगा व्यापारी सम्मेलन, बैठक में बनाई रणनीति
4 मार्च को होगा व्यापारी सम्मेलन, बैठक में बनाई रणनीति
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मेरठ मंडल व्यापारिक सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एक बैठक शुभकामना बैंक्विट हॉल में हुई, जिसमें सुभारती में 4 मार्च को होने वाले व्यापारी सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने संयुक्त व्यापार संघ के पदाधिकारी के साथ बैठक की।
बैठक में संरक्षक विजेंद्र अग्रवाल और अरुण वशिष्ठ ने भरोसा दिलाया कि व्यापारिक सम्मेलन ऐतिहासिक होगा और व्यापारियों की भागीदारी बढ़-चढ़कर होगी। अध्यक्ष अजय गुप्ता ने सेक्टर वाइज जनसंपर्क की बात कही। महामंत्री दलजीत सिंह ने कहा, वर्ष 2000 के बाद 24 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद मेरठ में व्यापारिक सम्मेलन होने जा रहा है, जो मोदी के मिशन 2024 को सफल बनाने के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। कोषाध्यक्ष पवन मित्तल ने बागपत रोड से सो दो पहिया वाहन भेजने की बात कही। कमल ठाकुर, नीरज त्यागी, राजीव गुप्ता काले, ललित गुप्ता अमूल, रजनीश कौशल, राजीव गोयल, अंकुर गोयल, आलोक रस्तोगी, पवन गर्ग, सुधांशु महाराज, सतेंद्र अग्रवाल बैठक में उपस्थित थे।
- Advertisement -